Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइललहंगा पहनते समय बिल्कुल भी ना करें ये 6 गलतियां नहीं तो बिगड़ जाएगा पूरा लुक

लहंगा पहनते समय बिल्कुल भी ना करें ये 6 गलतियां नहीं तो बिगड़ जाएगा पूरा लुक

Bridal Lehenga:  शादी में लहंगा पहनने वाली हैं तो बांधते समय इन गलतियों को ना करें, नहीं तो पूरा लुक खराब दिखने लगेगा। 

AparajitaSun, 24 Nov 2024 04:43 PM
1/7

लहंगा पहनते समय ना करें ये गलतियां

शादी के सीजन में लहंगा लड़कियों का फेवरेट आउटफिट होता है। महंगे से महंगा और स्टाइलिश लहंगा भी खरीद लेती हैं। लेकिन इसे पहनते समय काफी सारी लड़कियां कुछ गलती कर बैठती हैं, जिसकी वजह उनका पूरा लुक खराब हो जाता है। अगर आप लहंगा पहन रही हैं और चाहती हैं कि किसी हीरोइन से कम ना लगें तो इन स्टाइल मिस्टेक्स को बिल्कुल भी ना करें।

2/7

लहंगा बांधने की जगह

लहंगा हमेशा नाभि के ऊपर बांधा जाए तो ही अच्छा लगता है। स्टाइलिश दिखने के चक्कर में इसे नाभि के नीचे से बांधना ना केवल भद्दा दिखता है बल्कि हैवी लहंगे को संभालना भी मुश्किल हो जाता है।

3/7

लहंगे के कमर साइज का ध्यान

लहंगे के कमर की साइज बिल्कुल आपके फिटिंग की होनी चाहिए। कमर पर कपड़ों का बल्क ना बने नहीं तो लहंगा खराब दिखता है।

4/7

लहंगे का साइज

लहंगे की लंबाई सबसे ज्यादा जरूरी है। हमेशा अपने फुटवियर पहनकर ही नाप दें और खरीदें। नीचे की तरफ लटके और जमीन पर रखे लहंगे की फॉल भद्दी दिखती है।

5/7

चुनरी पर ना कर दें सिलाई

चुनरी लगाने के लिए आजकल सूई-धागे से सिलाई कर दी जाती है। कई बार इससे चुनरी और लहंगा डैमेज हो जाता है।

6/7

हमेशा पिन का इस्तेमाल करें

हमेशा चुनरी सेट करने के लिए छोटी, बड़ी, शार्प बिन का इस्तेमाल करें। कपड़ा पिन में फंसे नहीं इसके लिए आप पिन में मोती या फिर बिंदी फंसा दें। इससे आपका लहंगा और चुनरी का कपड़ा बिल्कुल सेफ रहेगा।

7/7

लहंगा पहनने के बाद क्या करें

जब भी फंक्शन खत्म होने के बाद लहंगे को रखना हो तो बिना ड्राई क्लीन किए ना रखें। खासतौर पर जब उस पर कोई चीज गिर गई हो या फिर पसीना लगा हो नहीं तो लहंगे में गहरे धब्बे बन जाएंगे और बाद में नहीं छूटेंगे।