रोड ओवरब्रिज का निर्माण धीमी, वाहन चालकों को परेशानी
चौसा रेलवे स्टेशन के पास चार साल से निर्माणाधीन रोड ओवरब्रिज का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इससे बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे पर यातायात जाम की समस्या बढ़ गई है। स्थानीय सांसद की पहल पर शुरू हुआ कार्य अब...
समस्या टेंडर होने के बाद राज्य पुल निर्माण निगम के माध्यम इस रोड ओवरब्रिज के राज्य सरकार के हिस्से का कार्य शुरू किया गया चार साल बाद भी रोड ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ जाम से यात्रियों को होने वाली फजीहत कम होने का नाम ले रही चौसा, एक संवाददाता। बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे पर चौसा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गुमटी के पास पिछले कई सालों से निर्माणाधीन रोड ओवरब्रिज का कार्य अभी तक पूरा नहीं किए जाने से लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है। अत्यंत व्यस्त इस राजकीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय लोगों की मांग पर यहां रोड ओवरब्रिज का निर्माण कार्य रेल मंत्रालय और राज्य सरकार की पहल पर शुरू किया गया। आज से आठ साल पहले सबसे पहले रेलवे द्वारा अपने हिस्से का कार्य रेलवे लाइन के दोनों तरफ शुरू किए जाने के बाद वर्ष 2018 में इस कार्य को पूरा कर लिया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा आवाज उठाए जाने के बाद दो वर्षों के अंतराल पर राज्य सरकार की नींद खुली। इसके बाद टेंडर होने के बाद राज्य पुल निर्माण निगम के माध्यम इस रोड ओवरब्रिज के राज्य सरकार के हिस्से का कार्य शुरू किया गया। तब बक्सर के स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा भूमि पूजन किए जाने के बाद राज्य पुल निर्माण निगम ने कार्य शुरू कर दिया गया। अब तक चार साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इस रोड ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं किए जाने से बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों और यात्रियों को प्रतिदिन अपने गंतव्य स्थानों तक जाने में फजीहत झेलनी पड़ रही है। पुल निर्माण के कारण रोड सिंगल होने और पटना-दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलखंड पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में गुजरने वाली ट्रेनों की वजह से हर दस मिनट पर रेलवे गुमटी बंद होने से यहां लगने वाले सड़क जाम से यात्रियों को होने वाली परेशानी कम होने का नाम ले रही है। फाटक बंद रहने से काफी देर तक लम्बी कतार सोमवार को इस जगह पर ट्रेनों की आवाजाही होने और गुमटी का बैरियर खराब हो जाने से काफी देर तक रेल फाटक बंद रहने से सैकड़ों वाहनों की काफी देर तक लम्बी कतार लगी रही। इस कारण लोग परेशान रहे और इस ओवरब्रिज के निर्माण की गति पर विभागीय अधिकारियों और सरकार पर अपना गुस्सा निकाल कर खरी-खोटी सुनाते रहे। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व सात जुलाई को डीएम अंशुल अग्रवाल ने पुल का निरीक्षण कर पुल निर्माण निगम के अधिकारियों को पुल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था। बावजूद निर्देश की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में पुल का निर्माण कार्य अधूरा रहने से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।