दृष्टि दिव्यांग बच्चों का आवासीय कार्यक्रम स्पर्श शुरु
बिहार शिक्षा परियोजना बक्सर के तहत ब्रह्मपुर बीएन हाई स्कूल में दृष्टि दिव्यांग बच्चों के लिए 30 दिवसीय आवासीय कार्यक्रम 'स्पर्श' का शुभारंभ किया गया। एसडीओ राकेश कुमार ने दिव्यांगता को मानसिक चुनौती...
युवा के लिए ------- 30 दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे शिक्षकों का हौसला बढ़ाया बिहार शिक्षा परियोजना बक्सर के तत्वाधान में कार्यक्रम हुआ फोटो संख्या-01, कैप्सन- ब्रह्मपुर बीएन हाईस्कूल में दृष्टि दिव्यांग बच्चों के कार्यक्रम में मौजूद एसडीओ राकेश कुमार व अन्य। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना बक्सर के तत्वाधान में स्थानीय बीएन हाई स्कूल में दृष्टि दिव्यांग बच्चों के 30 दिवसीय आवासीय कार्यक्रम स्पर्श का शुभारंभ एसडीओ राकेश कुमार, बीडीओ सोनू कुमार व जिला समन्वयक डॉ. तेज बहादुर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान एसडीओ ने कहा कि दिव्यांकता सदैव मानसिक होती है। इसलिए हमें मानसिक रूप से हमेशा मजबूत रहना चाहिए। इसके बल पर हम दिव्यांकता को पराजित कर अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे शिक्षकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वह बहुत ही पवित्र कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर बीडीओ सोनू कुमार, जिला समन्वयक डाँ. तेज बहादुर सिंह, रघुनाथपुर मुखिया गुड्डू राम, प्रभारी प्रधानाध्यापक रविकांत कुमार ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार तिवारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक अदण चौबे, राजदेव ठाकुर, लक्ष्मण राम, नागेंद्र तिवारी के अलावा शारदानंद मिश्र, नित्यानंद ओझा, जयप्रकाश सिंह आनंद किशोर मिश्रा थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।