Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़sanjay dutt joins hindu ekta pad yatra with dhirendra krishna shastri

संजय दत्त ने लहराया भगवा ध्वज; धीरेंद्र शास्त्री के साथ पदयात्रा में शामिल, बागेश्वर बाबा पर कह दी बड़ी बात

Sanjay Dutt with Dhirendra Shastri: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नौ दिवसीय 'हिंदू एकता पद यात्रा' सोमवार को शामिल हुए। उन्होंने बागेश्वर बाबा पर बड़ा बयान दिया।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरMon, 25 Nov 2024 08:41 PM
share Share

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नौ दिवसीय 'हिंदू एकता पद यात्रा' सोमवार को एमपी यूपी की सीमा से लगे देवरी गांव पहुंची। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी इस यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान अभिनेता संजय दत्त को देखने के लिए भारी भीड़ पहुंची। संजय दत्त भगवा ध्वज हाथ में लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ चलते नजर आए। संजय दत्त इस यात्रा में शामिल होने के लिए विशेष चार्टर्ड विमान से खजुराहो पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई बातें कही।

अभिनेता संजय दत्त पदयात्रा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ दूर तक पैदल चले। इस बीच उन्होंने बागेश्वर वाले बाबा की जमकर तारीफ की। संजय दत्त ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मेरे छोटे भाई की तरह हैं। मैं इन्हें गुरु जी कहता हूं। धीरेंद्र शास्त्री जी बहुत बड़ा काम कर रहे हैं। मैं उन पर बहुत भरोसा करता हूं। धीरेंद्र शास्त्री यदि मुझे कहें कि संजू बाबा तुम्हें मेरे साथ ऊपर भी चले चलो तो भी मैं उनके साथ चल दूंगा।

संजय दत्त ने 'हर हर महादेव' का नारा लगाया और अपने हाथ में भगवा ध्वज थामा। वह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ भगवा ध्वज लहराते हुए लगभग 2 किलोमीटर तक पैदल चले। उनके साथ फिल्मी जगत के कई अन्य लोग भी आए हुए थे। संजय दत्त ने आगे कहा कि गुरु जी (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) मैं हमेशा आपके साथ हूं और हमेशा आपके साथ रहूंगा। आप आज्ञा करें मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने 'जय भोले नाथ' का नारा लगाया।

बता दें कि 'सनातन हिन्दू पदयात्रा' में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। बागेश्वर धाम से शुरू हुई यह यात्रा अब उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। देश ही नहीं वरन दूसरे देशों से भी लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। यह यात्रा 21 से 29 नवंबर तक चलेगी। यह ओरछा धाम में जाकर संपन्न होगी। यात्रा में संजय दत्त के साथ पहलवान 'द ग्रेट खली' भी शामिल हुए। बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि हमें जात-पात खत्म करना है तभी भव्य भारत और हिंदू राष्ट्र का निर्माण होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें