Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरBihar Electric Workers Union Protests Black Week from Nov 25-30 Demonstration on Dec 16 and 23

मांगों को लेकर बिजली कर्मियों ने बुलंद की आवाज

बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन ने मांगों के समर्थन में 25 से 30 नवंबर तक काला सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। 16 दिसंबर को सदर अंचल कार्यालय पर और 23 दिसंबर को जिला कार्यालयों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 25 Nov 2024 08:28 PM
share Share

एकजुटता 25 से 30 नवंबर तक काला सप्ताह मनाएंगे बिजलीकर्मी 16 दिसंबर को अंचल व 23 को जिले में धरना का निर्णय फोटो संख्या-08, कैप्सन- सोमवार को मांगों को लेकर बिजली कंपनी के कार्यालय के पास प्रदर्शन करते मानवबल। बक्सर, निज संवाददाता। बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन की ओर से सोमवार को विभिन्न संवंर्गो के कर्मी, पेंशनरों एवं मानव बलों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार ढंग आवाज बुलंद की। यूनियन के उप महामंत्री मो. असलम इराकी ने कहा कि कर्मियों के मांगों को पूरा करने के लिए कई बार अनुरोध किया गया। लेकिन, प्रबंधन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में यूनियन द्वारा प्रबंधन एवं सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए धरना-प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार किया गया है। इस दौरान 25 से 30 नवंबर तक संगठन की ओर से काला सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में संगठन द्वारा आगामी 16 दिसंबर को सदर अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 23 दिसंबर को सूबे के जिला कार्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। यूनियन की ओर से विद्युत अधीक्षण अभियंता अंचल बक्सर-आरा को दिए गए मांग पत्र में कहा गया है कि हमलोगों की समस्याओं से शीर्ष प्रबंधन को अवगत कराते हुए इसके निराकरण की पहल करें। अन्यथा, संघर्ष तेज किया जाएगा। काला बिल्ला लगा बिजली कर्मियों ने जताया विरोध केसठ। बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन ने सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। संयुक्त संघर्ष मोर्चा 25 से 30 नवम्बर काला बिल्ला लगा विरोध जताने का ऐलान किया है। इनकी मांगों में एजेंसी हटाकर नियमित करने, दैनिक मजदूरी का निर्धारण, कार्य के दौरान सुरक्षा किट वितरण व 60 वर्ष तक की सेवा बहाल रखने की मांग की गई। केसठ पीएसएस पर नावानगर, मुरार, केसठ सेक्शन के कर्मियों ने काला बिल्ला लगा विरोध प्रदर्शन किया। विरोध जताने वालों में राजेन्द्र प्रसाद, बिहारी प्रसाद, मुंगरी प्रसाद, अनिल यादव, भरत लाल सिंह, निर्मल शर्मा सहित लाइनमैन, मानव बल, ऑपरेटर व विभाग से जुड़े कर्मी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें