ज्यादातर भारतीय महिलाएं अपने हाथों में चूड़ी और कंगन जरूर पहनती हैं। खासतौर से इंडियन वियर के साथ तो बिना इनके बात ही नहीं बनती। रंग-बिरंगी चूड़ियां या कड़े ओवरऑल लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में आपके कलेक्शन में अलग-अलग तरह के बैंगल्स होना तो बनता है। आज हम आपको कुछ ट्रेंडी चूड़ी और कड़ों के डिजाइन दिख रहे हैं, जो आजकल काफी ट्रेंड में बने हुए हैं। इन्हें आपको अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए।
आपके कलेक्शन में एक सिल्वर बैंगल्स का जोड़ा तो जरूर शामिल होना चाहिए। आजकल मिरर वर्क वाले बैंगल्स काफी पसंद किए जा रहे हैं, तो आप कुछ इस तरह का पेयर अपने कलेक्शन में एड कर सकती हैं। ये आपके हर रंग के आउटफिट के साथ आराम से मैच हो जाएंगे और साथ ही काफी रॉयल भी देंगे। (Image Credit : manha.accessories)
लाल चूड़ियां हर एक रंग के आउटफिट के साथ खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में आपको अपने कलेक्शन में एक रेड चूड़ियों और कड़ों का प्यारा सा सेट जरूर शामिल करना चाहिए। इस तरह आप रेड वेलवेट की चूड़ियों के साथ गोल्डन चूड़ियों और क्रिस्टल कड़ों का फैंसी सा सेट बनाकर तैयार कर सकती हैं। (Image Credit : chudiwale)
आजकल इस तरह के पर्ल वर्क कड़े भी काफी ज्यादा ट्रेंड में बने हुए हैं। ऐसे में आपको अपने कलेक्शन में ये फैंसी बैंगल्स तो शामिल करने ही चाहिए। ये हर रंग के आउटफिट के साथ एकदम परफेक्ट लगेंगे। बस जिस भी रंग का आउटफिट आप पहन रही हैं, उस रंग की चूड़ियों के साथ ये फैंसी कड़े पहन लें। आपका ओवरऑल लुक एन्हांस हो जाएगा। (Image Credit: @indiatrend)
आपको अपने कलेक्शन में हेवी गोल्डन कड़े भी जरूर शामिल करने चाहिए। ये हर रंग के आउटफिट के साथ बड़ी आसानी से मैच हो जाते हैं और देखने में भी काफी ज्यादा रॉयल और क्लासी लुक देते हैं। आपकी हेवी साड़ियों और सूटों के साथ इस तरह के कड़े एकदम परफेक्ट लगेंगे। (Image Credit: manha.accessories)
मल्टीकलर बैंगल्स भी देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगते हैं और हर कलर के आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच भी हो जाते हैं। आप अपने बैंगल्स के लिए कुछ इस तरह की वाइब्रेंट शेड्स पिक कर सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं। ( Image Credit : manha.accessories)
अपनी अलग अलग रंगों की चूड़ियों को मिलाकर आप इस तरह का कॉन्ट्रास्ट कॉम्बिनेशन तैयार कर सकती हैं। इससे आपकी चूड़ियों को एकदम नया और बेहद ही सुंदर लुक मिलेगा। आप इनमें गोल्डन, सिल्वर या मल्टीकलर बैंगल्स भी लगा सकती हैं, जो आपको हेवी लुक क्रिएट करने में मदद करेंगे। (Image Credit: Pinterest)