गर्मी के मौसम में अगर जींस के बजाय ज्यादातर फीमेल हल्के-फुल्के कपड़े पहनना चाहती हैं। अगर आप सलवार कुर्ता सिलवाने का मूड बना रही हैं तो यहां लेटेस्ट ट्रेंड की 8 नेक और कॉलर डिजाइन्स हैं जो आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे। All Image credit: Pinterest
गर्मियों में कॉटन के सूट काफी राहत देते हैं साथ में सुंदर भी लगते हैं। अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से डिजाइन चुनें तो आपका लुक और निखर सकता है। पट्टी के साथ ये डीप वी नेक सब पर जंचता है।
शर्ट कॉलर वाला कुर्ता काफी स्टाइलिश लुक देता है। अगर आपकी बॉडी रेक्टैंगुलर टाइप है तो ये कॉलर अवॉइड करें।
सिंपल गोल गले वाले कुर्ते में नीचे हल्का सा वी-कट और नीचे तक बटन इस कुर्ते को बहुत प्यारा लुक दे रहे हैं।
पीछे से कॉलर स्टाइल बंद और आगे से खुले गले के लिए यह डिजाइन गर्मी के कुर्ते के लिए परफेक्ट है।
स्कूप नेक या राउंड नेक कुर्ते काफी चलन में हैं। इन्हें किसी खास मौके पर पहनकर करिश्मा कपूर की तरह स्टाइल करें तो काफी सुंदर लगेगा।
अगर आप पतली हैं तो डीप वी नेक का ये स्टाइल भी चुन सकती हैं। इसमें कॉन्ट्रास्ट पट्टी और स्वील्स में उसी की मैचिंग डिजाइन से कुर्ते की सुंदरता बढ़ गई है।
अंगरखा स्टाइल कुर्ता नेक काफी सुंदर लगता है। यह आपको राजस्थानी लुक देता है और डिफरेंट भी लगता है।
कुर्ते में चौकोर गला भी काफी अच्छा दिखता है। अगर आपकी गर्दन छोटी है या कंधे ज्यादा चौड़े नहीं हैं तो इस तरह के गले आपको बड़ी गर्दन और चौड़े कंधे का इल्यूजन देते हैं।