Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Station Inspection SSP Reviews Cleanliness Pending Cases and Crime Control Efforts

नगरा थाना का एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण

स्वच्छता से लेकर लंबित मामलों तक की समीक्षानिरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई,अभिलेखों के संधारण, मालखाना व्यवस्था,लंबित कांडों की स्थिति और अपराध नियंत्रण को लेकर किए गए प्रयासों की गहन समीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 29 April 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
नगरा थाना का एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण

स्वच्छता से लेकर लंबित मामलों तक की समीक्षा नगरा,एक संवाददाता।वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने नगरा थाना का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उनके साथ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी व मशरक के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई,अभिलेखों के संधारण, मालखाना व्यवस्था,लंबित कांडों की स्थिति और अपराध नियंत्रण को लेकर किए गए प्रयासों की गहन समीक्षा की।एसएसपी ने थाने में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को "सिटीजन सेंट्रिक पुलिसिंग"अपनाने और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए सजगता व तत्परता बनाए रखने का निर्देश दिया।उन्होंने आवेदन पंजी,आगंतुक पंजी,महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर की भी बारीकी से निरीक्षण किया।थाना निरीक्षण के क्रम में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन को जनता से संबंधित मामलों में अधिक संवेदनशीलता बरतने,रिकॉर्ड संधारण को और अधिक व्यवस्थित व अद्यतन रखने और शिकायतों के निष्पादन में तत्परता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि नागरिकों के आवेदन पर अविलंब अथवा लापरवाही को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा,और ऐसे मामलों में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।वहीं एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने आमजन से भी अपील की है कि यदि थाना से जुड़ी किसी प्रक्रिया में कोई अनियमितता या लापरवाही दिखाई दे तो वे नि:संकोच वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दें,ताकि लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जा सके। संजय सिंह की मौत के मामले में मशरक डीएसपी , निलंबित थानेदार समेत तीन पर एफआईआर निलंबित थानाध्यक्ष ने भी पीड़ित के परिजनों पर की एफआईआर पेज तीन पर सेकेंड लीड लगाएं पानापुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी सुरेश सिंह के अपहरण व फिर हत्या किये जाने के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त प्रज्ञान कुमार सिंह के पिता संजय कुमार सिंह की हुई मौत के मामले में मृतक की पत्नी के फर्दबयान पर स्थानीय थाने में मशरक डीएसपी अमरनाथ त्रिपाठी ,निलंबित थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम व सतजोड़ा पिकेट प्रभारी उपेंद्र कुमार यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है । मेदांता हॉस्पिटल पटना में कुमारबाग पुलिस को दिए फर्दबयान में मृतक की पत्नी विभा देवी ने आरोप लगाया है कि डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने 22 अप्रैल की रात अवैधानिक रूप से मेरे घर का दरवाजा तोड़वा कर पुत्र प्रज्ञान कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब मेरे पति ने कारण जानना चाहा तो डीएसपी ने उनके मुंह पर जमकर प्रहार कर दिया जिससे वे बेहोश हो गए व 23 अप्रैल की शाम मेदांता हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गयी । वहां से आये फर्दबयान के आधार पर एफाईआर हुई। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है । इस मामले की जांच एएसपी सह सदर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह के द्वारा किया जाएगा । वहीं निलंबित थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री यतेंद्र नाथ सिंह को दिए आवेदन के आलोक में भी स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमे पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी प्रज्ञान कुमार सिंह , मृतक संजय कुमार सिंह सहित अन्य पर सरकारी कार्य में बाधा डालने ,अभियुक्त को जबरन छुड़ाने व पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है । बहन को ट्रेन पकड़ाने गया युवक चार दिन बाद भी घर नहीं लौटा लहलादपुर,एक संवाददाता। छपरा रेलवे स्टेशन पर बहन को ट्रेन पकड़ाने गया उसका भाई चार दिन बाद भी घर नहीं लौटा है। युवक जनता बाजार का जुगनू शर्मा(20) पिता विजय शर्मा बताया गया है। घटना 25 अप्रैल की रात्रि की बतायी गयी है। जानकारी के मुताबिक रहस्यमय ढंग से गायब युवक 25 अप्रैल की शाम में करीब छह बजे से अपनी विवाहित बहन को ट्रेन पकड़ाने के लिये घर से निकला था। घर से भाई- बहन जनता बाजार के एक ऑटो ड्राइवर संग निकले। परिजनों की माने तो बहन का टिकट दरभंगा पुणे ट्रेन में था। रात के करीब पौने ग्यारह बजे ट्रेन छपरा स्टेशन पर मिली। बहन को ट्रेन पकड़ाने के बाद से युवक अपने घर नहीं लौटा है। युवक का मोबाइल भी स्विच ऑफ़ आ रहा है। युवक के परिजन घटना के बाद से बदहवास है। युवक के पिता ने बताया कि घटना की जानकारी रेल पुलिस को दी गयी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परिजनों ने स्थानीय पुलिस और सारण के एसपी को भी घटना की जानकारी दिया है। परिजन किसी अनहोनी घटना को ले आशंकित है। जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बने डब्लू सिंह काका जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड की कुमना पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह काका को जदयू व्यावसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। इस संबंध में व्यावसायिक और उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद ने पार्टी हित में कुशल नेतृत्व करने का निर्देश देते व्यवसायिक व उद्योग के संबंध में सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया है। मंगलवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में यह जिम्मेदारी दी गई। डब्लू सिंह काका को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर जदयू के वरीय नेता ललनदेव तिवारी, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोला सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, मदन सिंह व अन्य ने खुशी जाहिर की है व कहा है कि इससे पार्टी और मजबूत होगी। मारपीट कर युवक को किया जख्मी,प्राथमिकी दर्ज परसा,एक संवाददाता।स्थानीय बाजार से अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे एक युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी किया।जख्मी पोखरपुर का मोहम्मद सफीक बताया गया है।उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में किया गया। जख्मी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था तभी रास्ते में दो लोगों ने रोक कर उसके साथ मारपीट की।जख्मी ने रुपए छीनने का भी आरोप लगाया है।दर्ज प्राथमिकी में जख्मी के बयान पर चकसहबाज के रौशन कुमार एवं सैदपुर के अमजद को आरोपित किया गया है।प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। छात्रों की समस्याओं को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिला सामाजिक संगठन के सदस्य छपरा , एक संवाददाता।सामाजिक संगठन भारतीय युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अमित नयन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो अशोक कुमार मिश्र से मंगलवार को मिला। प्रतिनिधि मंडल ने परीक्षा नियंत्रक को एक स्मार -पत्र सौंपा। जिसमें स्नातक सत्र 2021- 24 और 2022- 25 स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा प्रपत्र पत्र के तिथि को विस्तारित करने के लिए मांग की गई। संगठन के अध्यक्ष अमित नयन ने कहा कि बहुत से छात्र -छात्राओं का परीक्षा परिणाम विभिन्न कारणों से पेंडिंग बताया गया है।कई छात्र- छात्राओं का अंक पत्र महाविद्यालय में उपलब्ध नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में वह कैसे अपने परीक्षा परिणाम को जान पाएंगे। प्रतिनिधि मंडल में संगठन के संरक्षक प्रिंस कुमार सिंह, सह सचिव सुमित कुमार सिंह ,राजीव ,मोहन व अन्य शामिल थे। वरिष्ठ मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन मशरक जंक्शन पहुंचे मशरक, एक संवाददाता। मशरक रेलवे जंक्शन पहुंचे आर पी एफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन मशरक जंक्शन पहुंचे। मशरक जंक्शन पहुंचते ही रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का जायजा लिया।इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ बैठक कर यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि रेल से संबंधित अपराध पर अंकुश लगाना और यात्रियों को सुविधाजनक व सुरक्षित यात्रा मुहैय्या करना रेलवे सुरक्षा बल का कर्तव्य है। । इसके लिए फिल्ड यूनिट के रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को यूनिफॉर्म में चौबीस धंटे ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा गया ताकि ट्रेन, प्लेटफार्म सहित रेल परिसर में अपराधी अपराध करने से डरे। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल को हर संभव बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जिससे रेलवे सुरक्षा बल ज्यादा सशक्त होकर यात्रीगण को सुरक्षित और बेहतर रेल सेवा उपलब्ध कराए। मौके पर मशरक जंक्शन आर पी एफ थाना प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन, उप निरीक्षक सरोज कुमार सहित आरपीएफ के सभी जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें