Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsStrict Deadline Set for PM Awas Plus Survey Completion in Dulmi Block

30 अप्रैल तक पूरा करें पीएम आवास प्लस का सर्वे : बीडीओ

दुलमी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित मिश्रा की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों की बैठक हुई। मिश्रा ने 30 अप्रैल तक पीएम आवास प्लस सर्वे का काम पूरा करने के निर्देश दिए। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 29 April 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
30 अप्रैल तक पूरा करें पीएम आवास प्लस का सर्वे : बीडीओ

दुलमी, निज प्रतिनिधि। दुलमी प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों की एक आवश्यक बैठक हुई। इस दौरान बीडीओ अमित मिश्रा ने पंचायत सचिवों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में 30 अप्रैल तक पीएम आवास प्लस सर्वे का काम पूरा कर लेना है। जो भी पंचायत में पीएम आवास प्लस सर्वे का काम पूरा नहीं होता है, उस पंचायत के पंचायत सचिव कारवाई की जाएगी। ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्थायी प्रतीक्षा सूची में छूट गए पात्र परिवारों का सर्वे तेजी से किया जा रहा है। यह सर्वे पंचायतों में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व आवास मित्र के अतिरिक्त अन्य कर्मियों के माध्यम से सरकार पूरा करा रही है। इधर मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना के तहत बन रहे मकानों को जल्द से जल्द पूरा कराने और मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द जिला प्रशासन अबूआ आवास लाभुकों को सामूहिक रूप से एक ही दिन गृह प्रवेश कराएगी। मौके पर बीपीओ विशाल कुमार, पंचायत सचिव बासुदेव महतो, शिवशंकर महतो, प्रकाश चटर्जी, धर्मनाथ केवट, राजीव कुमार, रोजगार सेवक दिलीप मुंडा, मनोज महतो, रामकुमार सिन्हा, कलिंदर महतो, प्रताप मुंडा, धोराई महतो आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें