बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये और जेवर की चोरी
बेतिया में अज्ञात अपराधियों ने अजय प्रसाद की बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये नकद और आधा किलोग्राम चांदी के आभूषण चुरा लिए। यह घटना 25 अप्रैल को हुई, जब अजय प्रसाद अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे...

बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। नगर के उत्तरवारी पोखरा द्वार देवी चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने अजय प्रसाद की बाइक की डिक्की तोड़ एक लाख रुपये नकद व आधा किलोग्राम चांदी के आभूषण को चुरा लिया है। घटना 25 अप्रैल शाम सात बजे की है। पीड़ित गोपालपुर थाना के जगन्नाथपुर निवासी अजय प्रसाद ने कालीबाग थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। अजय प्रसाद ने एफआईआर में बताया है कि वे 25 अप्रैल की शाम करीब छह बजे वैशाखवा बाजार स्थित दुकान बंद कर खिरियाघाट स्थित अपने दूसरे मकान पर जा रहे थे। उत्तरवारी पोखरा द्वार देवी चौक के समीप स्थित एक कपड़ा दुकान के सामने बाइक खड़ी कर दुकान के भीतर चले गए। कुछ देर के बाद दुकान से बाहर निकले तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटी हुई है। डिक्की में रखा बैग गायब था। बैग में एक लाख रुपये नकद, आधा किलोग्राम चांदी के पुराने आभूषण व दुकान की चाबी थी । अपराधियों ने इसे गायब कर दिया था। कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।