पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत ने एयर स्ट्राइक की है। क्या आप जानते हैं कि सेना, सीआईए और वीआईपी किन सुरक्षित फोन्स का इस्तेमाल करते हैं।
आज हम न सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए बल्कि बैंकिंग, सोशल मीडिया, ईमेल, ऑफिस वर्क, फोटो स्टोरेज और पर्सनल डेटा के लिए भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सबसे बड़ी चिंता होती है सिक्योरिटी की। चलिए जानते हैं दुनिया के कुछ सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन्स के बारे में जो प्राइवेसी और सिक्योरिटी के मामले में हैं टॉप पर।
Apple के iPhones लंबे समय से सिक्योरिटी के लिए जाने जाते हैं। iOS का क्लोज्ड इकोसिस्टम, ऐप स्टोर की सख्त निगरानी और Apple का सिक्योर एनक्लेव (Secure Enclave) iPhones को दुनिया के सबसे सिक्योर स्मार्टफोन्स में शामिल करता है। इस फोन में मिलने वाले सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो इन फोन्स में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड iMessages और फेसटाइम, फाइंड माई आईफोन और एक्टिवेशन लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। Apple अपने यूजर्स का डेटा किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं करता और न ही ऐड ट्रैकिंग को बढ़ावा देता है।
Samsung का Knox सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म इसे एंड्रॉयड फोनों में सबसे सुरक्षित बनाता है। Galaxy S24 Ultra जैसे प्रीमियम डिवाइसेज में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर स्तर पर डेटा प्रोटेक्शन मिलता है। इस फोन में मिलने वाले सिक्योरिटी फीचर्स में Biometric डेटा के लिए अलग चिप, प्राइवेट ऐप्स और फाइल्स के लिए इनक्रिप्टेड स्पेस, सैमसंग सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते हैं।
Google Pixel सीरीज खासतौर पर स्टॉक एंड्रॉयड, फास्टेस्ट अपडेट्स और एक्सक्लूसिव सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जानी जाती है। Pixel 8 Pro, Titan M2 सिक्योरिटी चिप और Google की ऑटोमैटिक AI-assisted वाली सिक्योरिटी से लैस है। फोन हाई-ग्रेड एन्क्रिप्शन, 7 साल के Android और सिक्योरिटी अपडेट्स, फ़िशिंग/स्पैम सुरक्षा के लिए ऑन-डिवाइस AI, डिवाइस पर डेटा प्रोसेसिंग जैसे सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है।
अगर आप true privacy चाहने वाले टेक-सेवी यूजर हैं, तो Purism Librem 5 आपके लिए बना है। यह फोन Linux-आधारित PureOS पर चलता है और इसमें कोई Google सर्विस या ट्रैकिंग नहीं होती। सिक्योरिटी फीचर्स के रूप में हार्डवेयर किल स्विच (कैमरा, माइक, वाईफाई, ब्लूटूथ), ओपन-सोर्स ओएस, फोन में कोई Google Play सर्विस भी काम नहीं करती है। यह फोन खासकर प्राइवेसी एक्टिविस्ट, पत्रकार और रिसर्चर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्हें ज्यादा कंट्रोल और ट्रांसपेरेंसी की जरूरत होती है।
Bittium Tough Mobile 2C एक मिलिट्री ग्रेड सिक्योरिटी स्मार्टफोन है जो फिनलैंड की कंपनी द्वारा बनाया गया है। इसका इस्तेमाल कई देशों की सरकारें, डिप्लोमैटिक एजेंसियां और आर्मी करती हैं। यह फोन आम यूज़र के लिए नहीं बल्कि मिशन क्रिटिकल कार्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है।
Blackphone 2 खासतौर पर गोपनीय संचार के लिए बनाया गया था। यह Silent OS पर चलता है और एन्क्रिप्टेड कॉलिंग व मैसेजिंग में माहिर है। एन्क्रिप्टेड वॉयस, वीडियो और टेक्स्ट संचार, सुरक्षा-केंद्रित साइलेंट ओएस (एंड्रॉइड आधारित), रिमोट वाइप और डिवाइस लॉकिंग जैसे सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं। इस फोन को मुख्य रूप से उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जिन्हें प्राइवेसी की हाई लेवल जरूरत होती है।