Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJharkhand Workers Protest Delay in Grain Supply

झामुमो ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दिया धरना

गावां प्रखंड कार्यालय के समक्ष झामुमो कार्यकर्ताओं ने अनाज विलंब से पहुंचने पर धरना दिया। अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि गिरिडीह से अनाज पांच दिन में गावां पहुंचा। ट्रक चार दिनों से जमुआ के पास खड़ा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 8 May 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
झामुमो ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दिया धरना

गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष बुधवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने अनाज विलंब से पहुंचने के मामले में धरना दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि गिरिडीह से गावां के लिए भेजा गया जनवितरण का अनाज पांच दिन में गावां पहुंचा था। अनाज लदा ट्रक जमुआ के पास एक होटल के बगल में पिछले चार दिनों से खड़ा था। मामले में जांच को ले 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था लेकिन अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। पदाधिकारियों के इस रवैये से सरकार की छवि धुमिल हो रही है।

उन्होंने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर वरीय पदाधिकारी मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें अन्यथा उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। मौके पर सोनू कुमार, मो. एजाज, नसीम, शिवनारायण राउत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें