Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsAdityapur Police Arrest Brown Sugar Trafficker with 1 5 grams of Narcotics

21 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक पैडलर गिरफ्तार

आदित्यपुर पुलिस ने ए रोड, श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के पास एक ब्राउन शुगर तस्कर इरशाद अंसारी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 21 पुड़िया में 1.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरThu, 8 May 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
21 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक पैडलर गिरफ्तार

आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ए रोड, श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के पास आदित्यपुर पुलिस ने छापेमारी कर एक ब्राउन शुगर के तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 21 पुड़िया में रखा 1.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत के दिशा निर्देश पर नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि ए रोड श्रीनाथ ग्लोबल विलेज कल्पनापुरी में एक संदिग्ध ब्राउन शुगर खरीद बिक्री को लेकर खड़ा है। सूचना के आधार पर गठित टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी मुस्लिम बस्ती एच रोड का रहनेवाला इरशाद अंसारी है। पुलिस ने आदित्यपुर कांड संख्या 131/28 के तहत एनडीपीएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं आरोपी के पास से 15 सौ नगद दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी बिनोद तिर्की, सब इंस्पेक्टर सुधांशु कुमार, राजेश सिंह, नीतीश पांडे, शंकर दास आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें