Hindi Newsगैलरीगैजेट्सJiohotstar पूरे 1 साल FREE, साथ 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा भी

Jiohotstar पूरे 1 साल FREE, साथ 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा भी

Jiohotstar का सब्सक्रिप्शन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो रुक जाइए। आज हम आपको कुछ ऐसे प्लान्स बता रहे हैं, जिनके साथ आपको पूरे 1 साल के लिए Jiohotstar मुफ्त में मिल जाएगा। साथ में आपको कॉलिंग, एसएमएस और डेटा बेनिफिट भी मिलेगा। देखें लिस्ट...

Arpit SoniSat, 1 March 2025 01:02 PM
1/3

एयरटेल का 3999 रुपये का प्लान

यह एयरटेल का सबसे महंगा प्लान है। यह प्लान पूरे सालभर यानी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के ग्राहकों को पूरे 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 एसएमएस और डेली 2.5GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, स्पैम कॉल और एसएमएस अलर्ट, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस, अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री हैलोट्यून्स और पूरे 1 साल के लिए Disney+ Hotstar (Mobile) सब्सक्रिप्शन जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।

2/3

वीआई का 3699 रुपये का प्लान

यह वीाई के सबसे महंगे प्लान्स में से एक है। यह प्लान पूरे सालभर यानी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के ग्राहकों को पूरे 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा मिलता है। प्लान में हाफ-डे अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और 1 साल के लिए JioHotstar (Mobile) सब्सक्रिप्शन जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।

3/3

जियो के फ्री JioHotstar प्लान

जियो के पास कोई ऐसा प्लान नहीं है, जिसमें एक साल के लिए फ्री JioHotstar मिलता हो। लेकिन जियो के पास 949 रुपये का प्लान है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 84 दिनों के लिए JioHotstar (Mobile) फ्री मिलता है। इसके अलावा, 195 रुपये का डेटा प्लान है, जो 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 90 दिनों के लिए JioHotstar (Mobile) फ्री मिलता है।