कल्पना नहीं थी कि मेरे जन्मदिन पर इतना अमूल्य उपहार मिलेगा; मामा शिवराज को बेटा-बहू ने क्या गिफ्ट दिया?
- मामा गिफ्ट पाकर भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि मुझे कल्पना भी नहीं थी कि मेरे जन्मदिन पर इतना अमूल्य उपहार मिलेगा।

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्य की महिलाओं के चहेते मामा शिवराज सिंह चौहान को उनके बड़े बेटे कार्तिकेय और होने वाली बहू अमानत बंसल ने तोहफा दिया है। मामा गिफ्ट पाकर भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि मुझे कल्पना भी नहीं थी कि मेरे जन्मदिन पर इतना अमूल्य उपहार मिलेगा। जानिए आखिर मामा शिवराज को शादी के बंधन में बंधने जा रहे जोड़े ने क्या गिफ्ट दिया है।
मामा को बेटे-बहू ने क्या गिफ्ट दिया
मामा शिवराज सिंह चौहान को उनके बेटे और बहू ने रामचरित मानस भेंट की है। मामा ने कहा कि कार्तिकेय और अमानत ने जन्मदिन पर श्री रामचरितमानस भेंटकर मुझे भावुक कर दिया है। मुझे कल्पना नहीं थी कि मेरे जन्मदिन पर इतना अमूल्य उपहार मुझे ये दोनों देंगे। मामा ने कहा कि यह हमारे देश की परंपरा और संस्कृति के अनुरूप है।
भावुक मामा ने सुनाईं चौपाई-
मामा ने भावुक अंदाज में रामचरित मानस की चौपाई भी सुनाई। सीय राममय सब जग जानी, करउं प्रनाम जोरि जुग पानी। परहित सरिस धर्म नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई। दूसरों से भला करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है और दूसरों का बुरा करने से बड़ा कोई पाप नहीं है। शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने जीवन में यही उतारने की कोशिश की है।
हमारी शिक्षा और संस्कार सफल व सार्थक हुए
जब कार्तिकेय-अमानत ने मुझे और धर्मपत्नी साधना को रामचरितमानस भेंट की तो सचमुच लगा कि हमारी शिक्षा और संस्कार, सफल व सार्थक हो गए। यह मेरे लिए अमूल्य उपहार है। मामा ने कहा कि अमानत मुझे तुमपर और कार्तिकेय पर गर्व है।
जोधपुर में शादी के बंधन में बंधेगे कार्तिकेय
आज 6 मार्च को मामा शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी अमानत बंसल से होने वाली है। शादी की रस्में राजस्थान के जोधपुर में होने वाली हैं। इसके लिए दोनों तरफ के परिवार और रिश्तेदार जोधपुर पहुंच गए हैं, जहां नवजोड़ा सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।