मोबाइल स्टैंड का भी काम करेगा यह छोटू स्पीकर, फुल चार्ज में चार घंटे चलेगा, कीमत भी कम
Portronics Nadya: पोर्ट्रोनिक्स ने भारत में Nadya नाम का पोर्टेबल 6W ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है, जिसमें बिल्ट-इन मैग्नेटिक रिंग है, जिससे उपयोगकर्ता इसे किसी भी सतह पर रख सकते हैं, वो भी बिना इसके गिरने या फिसलने के डर के। अमेजन पर यह 949 रुपये में मिल रहा है।

Portronics Nadya: पोर्ट्रोनिक्स ने भारत में Nadya नाम का पोर्टेबल 6W ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है, जिसमें बिल्ट-इन मैग्नेटिक रिंग है, जिससे उपयोगकर्ता इसे किसी भी सतह पर रख सकते हैं, वो भी बिना इसके गिरने या फिसलने के डर के। इसकी मैग्निटिक सतह की बदौलत इसे रेफ्रिजरेटर के दरवाजे जैसी खड़ी सतह पर भी चिपकाया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसे मैगसेफ से लैस आईफोन के पीछे भी रखा जा सकता है, और यह छोटा पॉकेट स्पीकर आपके फोन के लिए एक किकस्टैंड का काम भी करेगा। अन्य फोन्स के लिए, इसमें एक मेटल रिंग है, जिसे आपके कवर के पीछे लगाया जा सकता है। यानी एंड्रॉयड से लेकर आईफोन तक, इसे सभी तरह के यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।
स्पीकर में चमकने वाली लाइट भी
पोर्ट्रोनिक्स नाद्या बेहद कॉम्पैक्ट है और इसमें 40 एमएम डायनेमिक ड्राइवर लगे हैं, जो दमदार बास के साथ क्रिस्टल-क्लियर साउंड प्रदान करता है, जिससे सुनने का एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है। स्पीकर के अंदर चमकने वाली RGB LED लाइट्स भी लगी हैं, जो म्यूजिक की धुन के साथ सिंक हो जाती हैं।
चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट
यह स्पीकर तेज और स्टेबल कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3 को सपोर्ट करता है। इसे सेटअप करना भी बेहद आसान है और इसे स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट जैसे डिवाइस के साथ ब्लूटूथ के जरिए जोड़ा जा सकता है। प्लेलिस्ट को सीधे जोड़े गए डिवाइस से कंट्रोल किया जा सकता है। आसानी से चार्ज करने के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है और कंपनी का कहना है कि इसमें चार घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
अगर आप किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इस यूनिक प्रोडक्ट पर विचार किया जा सकता है। आप इसे ऑफिस के डेस्क पर, घर के अंदर, कार के डैशबोर्ड पर, मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह इतना कॉम्पैक्ट है कि इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।
कीमत भी बेहद कम
Portronics Nadya कंपनी की ऑफिशियल साइट पर मात्र 1049 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी दे रही है। इसे प्रोडक्ट को आप अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। अमेजन पर यह 949 रुपये में मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।