Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsUttarakhand Medical and Public Health Association Workers Demand Promotions and Adjustments

5 पदोन्नति व समायोजन को लेकर मिनिस्ट्रीय कर्मियों का कार्य बहिष्कार

नई टिहरी, संवाददाता। उत्तरांचल मेडिकल एण्ड पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन जुड़ कर्मियों ने जिला मुख्यालय पर यथास्थान पदोन्नति व समायोजन की मांग क

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 6 March 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
5 पदोन्नति व समायोजन को लेकर मिनिस्ट्रीय कर्मियों का कार्य बहिष्कार

उत्तरांचल मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन से जुड़े कर्मियों ने नई टिहरी में गुरुवार से पदोन्नति और समायोजन की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार को शुरू किया। कर्मचारियों ने मांगों पर कार्यवाही नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की भी बात कही। गुरुवार को यथास्थान पदोन्नति व समायोजन की मांग को लेकर मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने जिला मुख्यायल पर सीएमओ कार्यालय के निकट कार्य बहिष्कार धरना दिया। नारेबाजी करते हुए उनकी मांग पूरी करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर गौर न किया गया। तो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जारी किये गये आंदोलन कार्यक्रम के तहत आंदोलन को तेज किया जायेगा। मांग है कि संवर्ग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी से वरिष्ठ सहायक के समस्त रिक्त पदों पर यथास्थान पदोन्नति एवं कनिष्क सहायक का समायोजन किया जाय। प्रदर्शनकारियों में मंडलीय अध्यक्ष राकेश भट्ट, भगत सिंह राणा, योगेश चंद्र बहुगुणा, अमित शर्मा, सुमन शर्मा, सुशीला भट्ट, नीमा नेगी, विशेष डबराल, प्रवीन, अमित बलोनी, अनिल सिंह, मनोज मेहरा, मोहित, गौतम, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें