आईपीएल कल से शुरू हो रहा है और इससे पहले एयरटेल ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। एयरटेल ने आज अपने यूजर्स के लिए दो नए जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। इन प्लान्स की कीमत 100 रुपये से शुरू है। ध्यान दें कि ये प्लान खास तौर पर आईपीएल के लिए लाए गए हैं लेकिन ये प्लान्स आईपीएल खत्म होने के बाद भी चलते रहेंगे।
एयरटेल के नए जियोहॉटस्टार प्लान की कीमत 100 रुपये और 195 रुपये है। ये दोनों ही डेटा वाउचर हैं। जब यूजर के पास पहले से एक्टिव प्रीपेड प्लान होगा तब ही वो इन डेटा वाउचर से रिचार्ज करते हैं। आइए इन दोनों प्लान में मिलें वाले बेनेफिट्स के बारे में आपको बताते हैं।
एयरटेल के 100 रुपये वाले जियोहॉटस्टार डेटा प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इस प्लान में आपको 5GB डेटा का फायदा भी मिलेगा। ध्यान दें कि एयरटेल के इस प्लान में जियोहॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा वो भी सिर्फ 30 दिन के लिए।
एयरटेल का 195 रुपये का जियोहॉटस्टार डेटा वाउचर 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। 90 दिन की वैलिडिटी जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन पर भी लागू होती है। यानी कि आपको इस प्लान में 90 दिन तक आपको जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इस वाउचर के साथ यूज़र्स 15GB डेटा मिलेगा। हमारे हिसाब से, 100 रुपये के वाउचर के बजाय 195 रुपये के वाउचर से रिचार्ज करना ज़्यादा बेहतर डील है।
एयरटेल के पास और भी कई जियो हॉटस्टार बंडल प्रीपेड प्लान हैं, जिनके साथ यूज़र रिचार्ज कर सकते हैं। इन प्लान की कीमत 3999 रुपये, 549 रुपये, 1029 रुपये और 398 रुपये है।
जियो का 100 रुपये का प्लान भी एक डेटा प्लान है। 100 रुपये वाले जियो के इस प्लान में यूजर्स को 5GB डेटा के साथ 90 दिन के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस प्लान में कोई अनलिमिटेड कॉल या SMS बेनिफिट नहीं है। इस पैक में मोबाइल और टीवी दोनों पर जियोहॉटस्टार देख सकेंगे।
वहीं एयरटेल की तरह जियो के पास भी 195 रुपये का JioHotstar का डेटा प्लान है। इस प्लान में 15GB डेटा 90 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। जियो के इस प्लान में तीन महीने के लिए जियोहॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस पैक में सिर्फ मोबाइल पर ही जियोहॉटस्टार देख सकेंगे।