Breaking Good news Airtel launched Two New cheapest JioHotstar Plans for IPL 2025 price 100 and 195 rupees check details Airtel का धमाका! अब सिर्फ 100 रुपये में दे रहा JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन
Hindi Newsगैलरीगैजेट्सAirtel का धमाका! अब सिर्फ 100 रुपये में दे रहा JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

Airtel का धमाका! अब सिर्फ 100 रुपये में दे रहा JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

एयरटेल ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। एयरटेल ने आज दो नए जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले प्लान्स को लॉन्च किया है। इन प्लान्स की कीमत 100 रुपये और 195 रुपए है।

Himani GuptaFri, 21 March 2025 01:02 PM
1/7

Airtel Launched Cheapest JioHotstar Plan

आईपीएल कल से शुरू हो रहा है और इससे पहले एयरटेल ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। एयरटेल ने आज अपने यूजर्स के लिए दो नए जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। इन प्लान्स की कीमत 100 रुपये से शुरू है। ध्यान दें कि ये प्लान खास तौर पर आईपीएल के लिए लाए गए हैं लेकिन ये प्लान्स आईपीएल खत्म होने के बाद भी चलते रहेंगे।

2/7

100 रुपये और 195 रुपये है नए JioHotstar प्लान

एयरटेल के नए जियोहॉटस्टार प्लान की कीमत 100 रुपये और 195 रुपये है। ये दोनों ही डेटा वाउचर हैं। जब यूजर के पास पहले से एक्टिव प्रीपेड प्लान होगा तब ही वो इन डेटा वाउचर से रिचार्ज करते हैं। आइए इन दोनों प्लान में मिलें वाले बेनेफिट्स के बारे में आपको बताते हैं।

3/7

Airtel का 100 रुपये का प्लान

एयरटेल के 100 रुपये वाले जियोहॉटस्टार डेटा प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इस प्लान में आपको 5GB डेटा का फायदा भी मिलेगा। ध्यान दें कि एयरटेल के इस प्लान में जियोहॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा वो भी सिर्फ 30 दिन के लिए।

4/7

Airtel का 195 रुपये का जियोहॉटस्टार प्लान

एयरटेल का 195 रुपये का जियोहॉटस्टार डेटा वाउचर 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। 90 दिन की वैलिडिटी जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन पर भी लागू होती है। यानी कि आपको इस प्लान में 90 दिन तक आपको जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इस वाउचर के साथ यूज़र्स 15GB डेटा मिलेगा। हमारे हिसाब से, 100 रुपये के वाउचर के बजाय 195 रुपये के वाउचर से रिचार्ज करना ज़्यादा बेहतर डील है।

5/7

फ्री जियोहॉटस्टार के साथ आने वाले एयरटेल के अन्य प्लान्स

एयरटेल के पास और भी कई जियो हॉटस्टार बंडल प्रीपेड प्लान हैं, जिनके साथ यूज़र रिचार्ज कर सकते हैं। इन प्लान की कीमत 3999 रुपये, 549 रुपये, 1029 रुपये और 398 रुपये है।

6/7

Jio के 100 रुपये वाले प्लान में ये फायदे

जियो का 100 रुपये का प्लान भी एक डेटा प्लान है। 100 रुपये वाले जियो के इस प्लान में यूजर्स को 5GB डेटा के साथ 90 दिन के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस प्लान में कोई अनलिमिटेड कॉल या SMS बेनिफिट नहीं है। इस पैक में मोबाइल और टीवी दोनों पर जियोहॉटस्टार देख सकेंगे।

7/7

Jio के 195 रुपये वाला प्लान के फायदे

वहीं एयरटेल की तरह जियो के पास भी 195 रुपये का JioHotstar का डेटा प्लान है। इस प्लान में 15GB डेटा 90 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। जियो के इस प्लान में तीन महीने के लिए जियोहॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस पैक में सिर्फ मोबाइल पर ही जियोहॉटस्टार देख सकेंगे।