अगर आप रिलायंस जियो के प्रीपेड यूजर हैं और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान से रिचार्ज करने का प्लान कर रहे हैं तो जियो का यह रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। जियो का यह प्लान 90 रुपये सस्ते में रोज 1.5GB डेटा, फ्री कॉल्स-एसएमएस, 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। दोनों प्लान्स की कीमत में 90 रुपये का अंतर है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि हम किन दो प्लान्स की बात कर रहे हैं:
जियो के 799 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 100 एसएमएस, और रोज 1.5GB डेटा का बेनिफिट मिलते हैं। प्लान में टोटल 126GB डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स को कई जियो ऐप्स जैसे- JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा भी मिलती है।
जियो के 889 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें भी रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड 5जी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इस प्लान में जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन मिलता है। अगर आप म्यूजिक लवर हैं तो आपके लिए यह प्लान अच्छा है। इस प्लान में भी JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा मिलती है।
जियो के 799 और 889 रुपये वाले प्लान में 90 रुपये का अंतर है। इन प्लान्स में मिलने वाला सबसे बड़ा अंतर जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन है। 889 रुपये वाले प्लान में जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं अगर आप जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं तो 799 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। 799 रुपये से रिचार्ज करने में आपके 90 रुपये बच जाएंगे। दोनों प्लान में रोज 1.5GB डेटा, फ्री कॉल्स, रोज 100 SMS फायदा मिलता है।