Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big fraud mass marriage Groom turned out to be father three children guests also gave blessings

सामूहिक विवाह में बड़ा फर्जीवाड़ा: तीन बच्चों का पिता निकला दूल्हा, अतिथियों ने भी दे दिया आशीर्वाद

  • अमरोहा में सामूहिक विवाह समारोह के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामाने आया है। यहां शादी करने के लिए तीन बच्चों का बाप भी पहुंच गया। उसने युवती संग शादी की और अतिथियों से आशीर्वाद भी लिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, गजरौला (अमरोहा)Sat, 22 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
सामूहिक विवाह में बड़ा फर्जीवाड़ा: तीन बच्चों का पिता निकला दूल्हा, अतिथियों ने भी दे दिया आशीर्वाद

यूपी के अमरोहा में सामूहिक विवाह समारोह के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामाने आया है। यहां शादी करने के लिए तीन बच्चों का बाप भी पहुंच गया। उसने युवती संग शादी की और अतिथियों से आशीर्वाद भी लिया। विवाह संपन्न होने पर अधिकारियों को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। आननफानन सीडीओ ने संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने के साथ ही दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने का निर्देश जारी किया।

शनिवार को शहर के शिव इंटर कालेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 233 जोड़ों की शादी होनी थी। 33 जोड़े शादी के लिए यहां नहीं पहुंचे थे जबकि 200 जोड़ों की शादी उनके पारंपरिक रीति रिवाज संग संपन्न कराई गई। इस बीच एक युवती का होने वाला दूल्हा जब शादी समारोह में नहीं पहुंचा तो युवती के परिजनों ने तीन बच्चों के पिता को ही अपनी बेटी के साथ शादी की औपचारिकता निभाने के लिए राजी कर लिया। आरोप है कि इसके बाद समारोह विधि विधान संग दोनों की शादी से जुड़ीं सभी रस्में भी पूरी करा दी गईं।

ये भी पढ़ें:शादी में रास्ते को लेकर बवाल, दलित दुल्हन बहनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मौजूद सांसद कंवर सिंह तंवर, विधायक राजीव तरारा, सीडीओ अश्वनी मिश्रा समेत अन्य अतिथियों ने भी दूल्हा-दुल्हन पर फूलों संग आर्शीवाद की बरसात की। वहीं समारोह खत्म होने पर जब पूरे मामले का खुलासा हुआ तो जिम्मेदार अफसरों के बीच हड़कंप मच गया। जानकारी करने पर सीडीओ ने बताया कि लाभार्थी युवती बवनपुरा माफी गांव की निवासी है जबकि तीन बच्चों का पिता गांव सलेमपुर गोंसाई का निवासी है। लाभार्थी की जांच ठीक ढ़ंग से नहीं करने के आरोप में ग्राम पंचायत सचिव पल्लवी को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही दूल्हा बने युवक व दुल्हन बनी युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें:सात फेरों से पहले दूल्हे ने कही ऐसी बात, सुनते ही लड़की के पिता ने पकड़ा माथा

फर्जी दूल्हे के फेरों संग खुल गई प्रशासनिक लापरवाही की पोल

शासन स्तर पर संचालित योजनाओं को जिले में सरकारी मशीनरी की लापरवाही बुरी तरह पलीता लगा रही है। सामूहिक विवाह समारोह की पात्रता की जांच संग आयोजन स्थल पर पात्रों की मौजूदगी तय कर पाने तक में अफसर नाकाम साबित हो पा रहे हैं। इसी का नतीजा है शनिवार को बड़ी चूक उजागर हो गई। गौरतलब है कि सामूहिक विवाह योजना में दूल्हा व दुल्हन की विधि विधान से शादी कराई जाती है। दूल्हा नहीं पहुंचने पर दुल्हन को शादी समारोह में शामिल नहीं किया जाता है। शनिवार को भी ऐसा ही हुआ।

बवनपुरा माफी की दुल्हन का दूल्हा शादी समारोह में शामिल नहीं हुआ, जिससे दुल्हन व उसके परिवार वाले मायूस हो गए। उन्हें लगा कि अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा। तभी उन्होंने धोखाधड़ी करने की योजना बना ली। पहले से परिचित तीन बच्चों के पिता को दुल्हन के परिजनों ने फोन कर बुला लिया। आनन फानन में अपनी बेटी के साथ दूल्हा बनाकर बैठा दिया। किसी को इस बात तक की भनक नहीं लगी। शादी की सभी रस्में पूरी कर ली गईं। शादी समारोह समापन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की जानकारी हो सकी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें