Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMurder of Youth in Nalanda Allegations Against Friend Over Illegal Relationship Dispute

युवक की हत्या कर नहर किनारे फेंका शव

युवक की हत्या कर नहर किनारे फेंका शवयुवक की हत्या कर नहर किनारे फेंका शवयुवक की हत्या कर नहर किनारे फेंका शवयुवक की हत्या कर नहर किनारे फेंका शव

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 22 Feb 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
युवक की हत्या कर नहर किनारे फेंका शव

युवक की हत्या कर नहर किनारे फेंका शव अवैध संबंध के विरोध में दोस्त पर हत्या करने का आरोप चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास हुई घटना चार लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन, जांच में जुटी पुलिस फोटो चंडी01 - मृतक के रोते बिलखते परिजन। चंडी (नालंदा), एक संवाददाता। जिले के चंडी थाना क्षेत्र के एनएच 431 जैतीपुर-हरनौत सड़क पर चौहरमल मंदिर से कुछ दूर बहादुरपुर गांव की नहर में शुक्रवार की रात एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के घोरहरी निवासी रुदल चौहान के पुत्र राकेश चौहान के रूप की गई। परिवार के लोग अवैध संबंध का विरोध करने पर घटना को अंजाम देने का आरोप दोस्त पर लगा रहे हैं। मामले में चार लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की गयी है। मृतक के भाई संजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम सात बजे हरनौत अपने किराये के मकान से राकेश अपने दोस्त बिरजू यादव के साथ घोरहरी गांव पंखा लाने गया था। काफी देर तक नहीं लौटने पर उसकी पत्नी ने फोन किया तो उसने दोस्त के साथ होने और कुछ देर में आने की बात कही। देर होने पर पुन: फोन किया गया तो उसका मोबाइल बंद मिला। फिर कुछ देर के बाद पुलिस ने शव बरामद होने की सूचना दी थी। आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या बिरजू और साथ में रहे अन्य दोस्तों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी है। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि बिरजू के छोटे भाई का उसके एक रिश्तेदार से अवैध संबंध था। इसका राकेश विरोध करता था। उसके भाई ने लड़की का मोबाइल छीनकर उसकी आईडी से सोशल मीडिया पर उसकी गंदी तस्वीरें पोस्ट कर दी थी। इससे तंग आकर वह जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास की थी। मृतक की पत्नी का आरोप है कि बिरजू के छोटा भाई का रिश्तेदार से अवैध संबंध था। शादी के लिए वह मेरे पति और हम पर बार-बार दबाव बना रहा था। दोनों विरोध करते थे। इस डर से घर छोड़कर हरनौत रहते थे। इसी खुन्नस में सभी ने मिलकर हत्या कर दिया है। इधर, थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि परिवार वाले चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। शव का पोस्टमार्टम करार परिजन को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें