वीर नारियों व पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित
Bijnor News - जिला सैनिक कल्याण एव पुर्नवास कार्यालय द्वारा आयोजित पूर्व सैनिक पुर्नमिलन सम्मेलन में वीर नारियों और युद्ध में घायल जवानों को सम्मानित किया गया। मेजर जनरल अजीत सिंह गहलौत ने सैनिकों की सराहना की।...
जिला सैनिक कल्याण एव पुर्नवास कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित पूर्व सैनिक पुर्नमिलन सम्मेलन में वीर नारियों, वीरता पदक विजेता, युद्ध में चोटिल जवानों तथा 1962, 1965,1971 के युद्ध में हिस्सा लेने वाले बहादुर वीर जाबांजो को सम्मानित किया गया। शनिवार को रैली सिविल लाईन स्थित पेट्रोल पंप से शुरू होकर नगर पालिका चौक, मुख्य डाकघर, रोडवेज चौराहा, विकास भवन, क्लेक्ट्रेट, नुमाईश ग्राउंड होती हुई इंदिरा बाल भवन में समाप्त हुई। इंदिरा बाल भवन में आयोजित सम्मेलन में मेजर जनरल अजीत सिंह गहलौत (सेना मैडल) ने सैनिकों द्वारा कठिनतम एवं जोखिम भरे इलाको में नौकरी करने के लिए सभी की सराहना की। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आर्मी हैड क्वाटर में तैनाती के दौरान काफी पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं की पेंशन विसंगतिया का समाधान कराया गया है। डीएम जसजीत कौर ने सैनिकों के बलिदान, उनके देश प्रेम व अनुशासित जीवन की प्रशंसा की। एसपी अभिषेक झा ने कहा कि सैनिकों का अपने सेवा काल के दौरान देश के दुर्गम एवं बर्फीली पहाडियों पर अपने परिवार से दूर जो देशसेवा का जज्बा है, उनको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। चेयरपर्सन इंदिरा सिंह ने बिजनौर में शहीद स्मारक बनवाने का आश्वासन दिया।
पूर्व सैनिकों के लिए सराहनीय योगदान व सेवा के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता एवं एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएसन अध्यक्ष केशव सिंह को प. यूपी सब एरिया प्रशंसा पदक देकर सम्मानित किया गया। सम्मलेन में एडिसनल डायरेक्टर जनरल ट्रेनिंग डिविजन एमओडी, शिखा गहलौत वरिष्ठ सदस्य आर्मी वाईफ वेलफेयर एसोसिएसन, वीर नारियां, पूर्व सैनिकांे व उनके आश्रितो ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।