Hindi Newsफोटोमनोरंजन'कभी जांघों तो कभी पेट पर लगते इंजेक्शन', युविका चौधरी ने बताई IVF प्रेग्नेंसी जर्नी, बोलीं- दर्द की आदत हो गई

'कभी जांघों तो कभी पेट पर लगते इंजेक्शन', युविका चौधरी ने बताई IVF प्रेग्नेंसी जर्नी, बोलीं- दर्द की आदत हो गई

Yuvika Chaudhary on IVF Pregnancy: युविका चौधरी ने बताया कि कैसे उनके लिए, प्रिंस नरूला के लिए और उनके परिवार के लिए भी अलग-अलग वजहों के चलते उनकी IVF प्रेग्नेंसी आसान नहीं रही। युविका चौधरी ने प्रेग्नेंसी के पॉजिटिव पार्ट पर भी बात की और अपने और प्रिंस के तलाक की खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी।

Puneet ParasharTue, 13 May 2025 06:22 AM
1/11

तलाक की खबरों और प्रेग्नेंसी जर्नी पर बोलीं युविका चौधरी

'ओम शांति ओम' और 'बिग बॉस' जैसे प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुकीं युविका चौधरी ने मां बनने की अपनी जर्नी को लेकर बात की। युविका ने IVF प्रेग्नेंसी की मुश्किलों से लेकर प्रेग्नेंसी के पहले, उसके दौरान और बाद में आने वाली चुनौतियों पर खुलकर बोला। इसके अलावा उन्होंने प्रिंस नरूला के साथ उनके रिश्ते को लेकर उड़ाई जा रही अफवाहों पर भी जवाब दिया।

2/11

बदल जाता है जीवन को लेकर नजरिया

एक्ट्रेस युविका चौधरी ने TOI टीवी के साथ बातचीत में कहा कि मां बनने पर आप जीवन को बेहतर समझना शुरू करते हैं। मां बनने के बाद आपका जिंदगी को देखने का नजरिया बदल जाता है। एक औरत अपनी ताकत को समझती है।

3/11

खुद इंजेक्शन लगाने लगी, दर्द की आदत हो गई

युविका चौधरी ने बताया कि कैसे उन्हें एग्स फ्रीज कराने की प्रकिया में काफी संघर्ष करना पड़ा। इस दौरान वह लगातार काम भी कर रही थीं। इसके बाद उन्हें दर्द वाले इंजेक्शनों की आदत पड़ गई। युविका ने कहा, "फिर आदत पड़ गई, कभी आप पेट पर ले रहे हो कभी जांखों पर। एक वक्त ऐसा भी आया जब मैं खुद अपने इंजेक्शन्स लगाने लग गई थी।"

4/11

जब हॉर्मोन साथ नहीं होते तो लगता है कि..

युविका ने बताया कि यह उनके लिए रोज की बात हो गई थी। उस दर्द की भी आदत हो गई थी। इसके अलावा हार्मोनल इम्बैलेंस भी था, जिसे संभालना हर किसी के बस की बात नहीं होती। परिवार का शुक्रिया अदा करते हुए युविका ने कहा कि जब हार्मोन आपके साथ नहीं होते तो लगता है जैसे आप कोई और ही इंसान बन गए हैं।

5/11

पहले ही IVF ट्रायल में कर लिया था कंसीव

एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ हैप्पी हॉर्मोन्स भी थे जो खुशी का अहसास कराते थे कि फाइनली मैं और मेरा पार्टनर माता-पिता बनने जा रहे हैं। जब आपको परिवार का सपोर्ट मिलता है तो चीजें आसान हो जाती हैं। शुक्र इस बात का है कि पहले ही IVF ट्रायल में मैंने कंसीव कर लिया था। शुरू में मुझे लगता था कि एग फ्रीजिंग प्रोसेस ही IVF होता है, लेकिन जब मैंने 3 साल तक वो सब किया तो चीजें समझ आईं।

6/11

प्रेग्नेंसी में प्रिंस पर थीं ज्यादातर जिम्मेदारियां

युविका चौधरी ने बताया कि कैसे उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान प्रिंस नरूला ने चीजें बहुत अच्छी तरह संभाली। उनका घर जो 3 महीने में बनना था, उसे पूरा होने में 1 साल लग गया और वो दिवाली पर शिफ्ट नहीं हो सके। जिसके चलते गलतफहमियां पैदा होने लगीं। घर में काम चलता था जिसके चलते मैं साथ नहीं रह पाती थीं, लेकिन व्लॉगिंग और बाकी कामों के चलते उसे यहां होना पड़ता था।

7/11

प्रेग्नेंसी के दौरान मां के घर पर रहीं युविका

ज्यादातर वक्त मुझे मेरी मां के घर पर रहना पड़ता था ताकि वहां आराम मिल सके। यह मेरा नहीं बल्कि मेरे सास-ससुर का फैसला था। प्रिंस और बाकी सभी को लगा कि मुझे मेरी मां के घर रहना चाहिए। प्रिंस ने उस दौरान चीजों को बहुत अच्छे से मैनेज किया। वह मेरे साथ मेरी मां के घर पर रहा और यहां घर के कंस्ट्रक्शन का काम भी संभाला।

8/11

काम पर जाते प्रिंस, घर पर रहतीं युविका

तलाक की अफवाहों पर विराम लगाते हुए युविका चौधरी ने बताया कि प्रिंस पहले काम में बिजी था और अब उसे काम के चलते सफर करना पड़ता है। वह घर आता है और फिर से चला जाता है। मैं हमेशा व्लॉग नहीं बनाती, हर छोटी बड़ी डिटेल भी नहीं बताती। हम दोनों घर पर तो नहीं बैठ सकते, एक को तो कमाने के लिए बाहर जाना होगा।

9/11

कब-कैसे शुरू हुईं तलाक की अफवाहें?

युविका ने कहा कि यह हमारी आपसी समझ और फैसला है। मैंने इसे लेकर कभी शिकायत नहीं की। मैं खुश हूं कि मेरा पति काम पर जाता था। उस वक्त काम का दबाव बहुत ज्यादा था क्योंकि यह घर भी बन रहा था। युविका ने कहा कि काम के और अन्य दबावों के चलते लड़के भी हॉर्मोनल असंतुलन से गुजरते हैं लेकिन प्रिंस ने बहुत अच्छे से संभाला। वह घर का भी काम देख रहे थे और काम पर भी जाते थे। उस दौरान व्लॉग देखकर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए।

10/11

परिवार परेशान हुआ, बढ़ी गलतफहमियां

युविका ने बताया कि कैसे तलाक की खबरों ने उनके परिवार को प्रभावित किया। एक्ट्रेस ने कहा कि हमें फर्क नहीं पड़ा लेकिन परिवार को फिक्र हो गई थी। युविका ने कहा, "तब हमारे ऊपर बात आ गई और इतनी गलतफहमियां बढ़ गईं थी सोशल मीडिया और हर जगह अफवाहें थीं। लेकिन मुझे लगा कि अगर मैंने बाहर जाकर सफाई देना शुरू किया तो यह बात और बढ़ जाएगी। मैंने चुप रहने का फैसला किया, क्योंकि पता था कि एक दिन सब नॉर्मल हो जाएगा।

11/11

डिलीवरी के बाद ऐसे काटती थीं वक्त

डिलीवरी के बाद का जो वक्त था, जिसमें शरीर वापस अपनी प्री-प्रेग्नेंसी स्टेज में लौटता है। उसमें मुझे बिलकुल समझ नहीं आ रहा था कि मेरे आसपास क्या हो रहा है। मैं उस वक्त पूरी तरह सुन्न थी। मेरे शरीर और दिमाग के बीच कोई तालमेल नहीं था। शुक्र है कि तब मैंने सोशल मीडिया नहीं देखा, मैं उससे पूरी तरह दूर थी। मेरा एकमात्र टाइमपास था व्लॉग शूट करना और उसे अपलोड करना था।