aam aadmi party sanjay singh attacks on pm modi after ceasefire with pakistan क्या ट्रंप ने धमकी देकर आपको दबाव में डाला? सीजफायर पर संजय सिंह के पीएम से 5 सवाल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsaam aadmi party sanjay singh attacks on pm modi after ceasefire with pakistan

क्या ट्रंप ने धमकी देकर आपको दबाव में डाला? सीजफायर पर संजय सिंह के पीएम से 5 सवाल

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी अड्डों को खत्म करने के लिए भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार के साथ खड़ी रही आम आदमी पार्टी (आप) सीजफायर के बाद से आक्रामक हो गई है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
क्या ट्रंप ने धमकी देकर आपको दबाव में डाला? सीजफायर पर संजय सिंह के पीएम से 5 सवाल

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी अड्डों को खत्म करने के लिए भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार के साथ खड़ी रही आम आदमी पार्टी (आप) सीजफायर के बाद से आक्रामक हो गई है। 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्रंप की ओर से किए गए दावों को लेकर पीएम मोद से 5 सवाल किए हैं। उन्होंने पीएम मोदी से यह भी पूछा कि क्या यह सच है कि अमेरिका राष्ट्रपति ने व्यापार बंद करने की धमकी दी थी, जिसकी वजह से दबाव में आकर सीजफायर किया गया।

संजय सिंह ने कहा कि इन सवालों को लेकर देश के मन में चिंता और दुख है। 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के मन में सवाल है कि राष्ट्रपति ट्रंप के व्यापार बंद करने की धमकी पर प्रधानमंत्री ने स्वाभिमान-संप्रभुता से समझौता कर लिया। सांसद ने कहा कि पूरे देश की जनता, सभी दलों ने सरकार का साथ देते हुए कहा था कि घुसकर मारो और पीओके वापस हिन्दुस्तान में मिला लेना। बलूचिस्तान को अलग कर देना, जिस तरह 1971 में बांग्लादेश को अलग कर दिया था।

सेना की बहादुरी को सलाम करते हुए संजय सिंह ने कहा कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। लेकिन क्या पीएम ने नहीं देखा कि पाकिस्तान आतंकवादियों की मौत का मातम मना रहा था? उस पाकिस्तान पर भरोसा किया गया? उन्होंने कहा कि भारत की सेना पाकिस्तान को 10 गुना ज्यादा नुकसान करके जवाब दे रही थी। पांच जवान शहीद हुए। ऐसे समय में जब सेना पीओके को वापस ले सकती थी, बलूचिस्तान को पाकिस्तान के नक्शे से अलग किया जा सकता था, पीएम मोदी जी ने आपने अमेरिका के राष्ट्रपति की मध्यस्थता को स्वीकार कर लिया।

संजय सिंह के पीएम से 5 सवाल

पहला- जब भारत की सेना पीओके पर कब्जा कर सकती थी। 21 के 21 आतंकी ठिकानोंको तबाह कर सकती थी, बलूचिस्तान को पाकिस्तान के नक्शे से अलग कर सकती थी। ऐसे समय पर आपने ट्रंप के कहने पर सीजफायर की घोषणा क्यों की?

दूसरा सवाल- पूरा देश पूछ रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत बहनों के माथे से सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादियों को मारने के लिए हुई थी, वो आतंकवादी कहां हैं? उन आतंकवादियों को मौत के घाट कब उतारा जाएगा?

तीसरा सवाल- कल जो ट्रंप ने आपके संबोधन से कहा कि दोनों देशों को व्यापार बंद कराने की धमकी देकर उसने सीजफायर करा दिया। एक एक हिन्दुस्तानी जानता है कि अमेरिका का पाकिस्तान के साथ कौन सा व्यापार हो सकता है, जो खाने को मोहताज है। व्यापार तो भारत के साथ है। तो आपको व्यापार को लेकर धमकी देकर दबाव डाला?

चौथा सवाल- ट्रंप कह रहा है कि पाकिस्तान महान, शक्तिशाली देश है, आप खुलेआम कहिए कि पाकिस्तान आतंकवादी देश है। बुलाइए संसद का सत्र। हम मिलकर पास करेंगे कि पाकिस्तान आतंकवादी देश है।

पांचवां सवाल- प्रधानमंत्री जी आपने कहा कि वह आतंकवादी घटनाओं को आगे अंजाम नहीं देगा, वह सैन्य दुस्साहस नहीं करेगा, ऐसा उसने कहा। आप देश को बताइए कि जैसे ही सीजफायर का ऐलान हुआ तीन घंटे के भीतर इसका उल्लंघन हुआ। कैसे दुस्साहस दिखाया उसने? आपके गृहराज्य गुजरात के कच्छ में सीजफायर उल्लंघन हुआ। कल जैसे ही आपने अपना भाषण खत्म किया, पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। अमृतसर में फ्लाइट नहीं उतर पाई। आप पाकिस्तान पर भरोसा कर रहे हैं? बताइए कैसे उन्होंने सैन्य दुस्साहस किया, सीजफायर उल्लंघन का?