बॉलीवुड के लिए साल 2024 अभी तक बहुत शानदार रहा है। मुंज्या से लेकर शैतान और कल्कि 2898 Ad तक, अभी तक हिंदी सिनेमा को बहुत शानदार फिल्में मिली हैं। लेकिन अभी तो यह ट्रेलर था, असली मजा तो अभी आना बाकी है। तो चलिए जानते हैं इसी साल रिलीज होने जा रही उन मोस्ट अवेटेड फिल्मों के बारे में जिनके लिए फैंस टकटकी लगाए बैठे हैं।
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री-2' इस साली की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट था और अब सेकेंड पार्ट इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है।
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' अनाउंसमेंट के साथ ही चर्चा में आ गई थी और लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अजय देवगन और तब्बू की यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
'भूल भुलैया' सीरीज की पिछली दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं और अब इसके तीसरे पार्ट के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन स्टारर यह फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल 1 नवंबर को रिलीज होगी।
पुष्पा का स्वैग सिनेमाघरों में ऐसा चला कि कोविड की परवाह ना करते हुए लोगों यह फिल्म देखी। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है। तकरीबन 500 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म अभी तक 2 बार पोस्टपोन की जा चुकी है।
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स से एक और पत्ता निकलने वाला है। अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म सीरीज सिंघम की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' को बनाने में 200 करोड़ के करीब लागत आई है। सिनेमाघरों में 1 नवंबर 2024 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अबकी बार दीपिका और टाइगर भी होंगे।
वेब सीरीज 'आश्रम' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' के बाद बॉबी देओल ने ऐसा कमबैक किया है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। करीब 300 करोड़ रुपये की लागत में बनी उनकी फिल्म 'कंगुवा' इसी साल 10 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है।