Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs WI Multan pitch has become a graveyard for batsmen Most wickets to fall in a days play in Pakistan History

पाकिस्तान में कभी नहीं दिखा ऐसा नजारा, बल्लेबाजों के लिए ‘कब्रगाह’ बनी मुल्तान की पिच

  • पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मुल्तान टेस्ट के दूसरे दिन कुल 19 विकेट गिरे, पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह एक दिन में गिरने वाले सबसे ज्यादा विकेट हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। यहां कि पिच ने ऐसा रंग बदला है कि कभी बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाने वाली यह पिच आज कब्रगाह में तबदील हो गई है। अभी तक मुल्तान टेस्ट को शुरू हुए दो ही दिन हुए हैं और 23 विकेट गिर चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि इन 23 में से 19 विकेट मैच के दूसरे दिन गिरे। पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह एक दिन में सबसे ज्यादा गिरने वाले विकेट हैं।

ये भी पढ़ें:WI के पुछल्ले बल्लेबाजों ने PAK में काटा गर्दा, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

जी हां, इससे पहले 2003 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मुल्तान में ही खेले गए टेस्ट मैच के दौरान दूसरे दिन 18 विकेट गिरे थे, यह रिकॉर्ड 22 साल बाद टूटा है।

पाकिस्तान में एक दिन के खेल में गिरने वाले सबसे ज्यादा विकेट-

19 - पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, मुल्तान, 2025 (दूसरा दिन)*

18 - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, मुल्तान, 2003 (दूसरा दिन)

16 - पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, कराची, 1998 (तीसरा दिन)

16 - पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024 (तीसरा दिन)

पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी मुल्तान की पिच से खुश नहीं है, उनका कहना है कि पाकिस्तान में भी खेलने उनके लिए बाहर खेलने जैसा है।

ये भी पढ़ें:C'Trophy में सिलेक्शन के बाद पंत के लिए गुड न्यूज, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

रिजवान ने कहा था, “हमने पहले कभी ऐसे टर्नर पर नहीं खेला है, लेकिन जब कोई टीम यहां दौरे पर होती है तो यह सबसे अच्छा होता है। जब आप ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, तो वे आपको ड्रॉप-इन पिचों पर खेलने के लिए कहते हैं। भारत स्पिनिंग कंडीशन भी तैयार करता है। यहां तक ​​कि पाकिस्तान में खेलना भी हमारे लिए अब तक बाहर खेलने जैसा था। दुबई में भी पहले हमारा कोई नियंत्रण नहीं था।”

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम 230 रनों पर ढेर हो गई। मोहम्मद रिजवान (71) और साउद शकील (84) ने जरूर अर्धशतक जड़े, मगर उनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। वहीं वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 137 रनों पर ही सिमट गया। उनके आखिर के तीन बल्लेबाज टॉप स्कोरर रहे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना चुका है। उनकी लीड 202 रनों की हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें