Hindi Newsएनसीआर न्यूज़2 people died while sleeping with burning coal angithi to avoid cold, Accident in Delhi transport company

ठंड से बचने को अंगीठी जलाकर सोए 2 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर; दिल्ली की ट्रांसपोर्ट कंपनी में हादसा

दिल्ली में ठंड से बचने को मुंडका इलाके की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में अंगीठी जलाकर सो रहे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस को हादसे की सूचना शनिवार सुबह मिली। तीसरे मजदूर की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में ठंड से बचने को मुंडका इलाके की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में अंगीठी जलाकर सो रहे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस को हादसे की सूचना शनिवार सुबह मिली। तीसरे मजदूर की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

मुंडका के त्यागी विहार इलाके में ट्रांसपोर्ट कंपनी का दफ्तर है। दफ्तर में 44 वर्षीय राजेश, 46 वर्षीय राजेंद्र सिंह और 26 वर्षीय मुकेश पांडेय ट्रकों से सामान उतारने और लादने का काम करते थे। देर रात तक काम होने के चलते तीनों कंपनी के दफ्तर में ही सो जाते थे। शुक्रवार रात तीनों खाना खाने के बाद ठंड से बचने के लिए कोयले की अंगीठी जलाकर सो गए। इस दौरान दम घुटने से तीनों बेहोश हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोस में चाय की दुकान चलाने वाला चाय विक्रेता नियमित तौर पर उन्हें चाय पिलाने के लिए आता था। शनिवार सुबह वह चाय देने गया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इस दौरान ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में काम करने वाला पवन भी वहां पहुंच गया। उसने खिड़की के ऊपर से तीनों पर पानी फेंककर जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर जांच-पड़ताल की तो मुकेश की सांसें चल रही थीं। पीसीआर ने तीनों को सोनिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र और राजेश को मृत घोषित कर दिया। मुकेश की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजेंद्र सिंह इटावा के पीलूखेरा तहसील के अराजी जादोपुर गांव का रहने वाला था। मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। राजेश के परिजन दिल्ली के लाडपुर गांव के रहने वाले हैं, वे भी किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे। मुकेश मूलरूप से यूपी के संत रविदास नगर का रहने वाला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें