आज हम आपको टीवी की उन हिरोइनों के बारे में बता रहे हैं जो अपने किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं, लेकिन जब इन हिरोइनों ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई तो सफलता हाथ नहीं लगी।
रुबीना दिलैक ने टीवी सीरियल छोटी बहू से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने टीवी पर कई यादगार किरदार निभाए, लेकिन जब वो फिल्मों में किस्मत आजमाने पहुंचीं तो उन्हें सफलता नहीं मिली। साल 2022 में रुबीना फिल्म अर्ध पर नजर आई थीं। इसके अलावा वो पंजाबी फिल्म चल भज्ज चलिए में भी अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, रुबीना को उनकी फिल्मों में वो सफलता नहीं मिली जो उन्हें टीवी में मिली।
टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने स्टार प्लस के सीरियल सपना बाबुल का...बिदाई से अपनी पहचान बनाई। सारा ने टीवी पर कई यादगार किरदार निभाए हैं। उन्होंने अपना फिल्मी डेब्यू हम फिर मिलें ना मिलें से किया। उनके फिल्मी करियर को सफलता नहीं मिली।
टीवी की दनिया में हिना खान एक बहुत बड़ा नाम हैं। उन्होंने कई सीरियल किए। ये रिश्ता क्या कहलाता से उन्होंने अपनी घर-घर में पहचान बानई। साल 2020 में हिना की फिल्म हैक्ड स्ट्रीम हुई। हालांकि, उनकी फिल्म को वो प्यार नहीं मिला।
झांसी की रानी और कसम तेरे प्यार में जैसे सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली कृतिका सेंगर ने फिल्म माई फादर गॉडफादर से अपना फिल्मी डेब्यू किया, लेकिन ये फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई थी।
नागिन और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल से पहचान बनाने वाली मौनी रॉय कई फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, उन्हें बॉलीवुड में सफलता नहीं मिली।
कसम से टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली प्राची देसाई फिल्म रॉक ऑन में नजर आई थीं। फिल्म तो दर्शकों को खूब पसंद आई थी, लेकिन प्राची देसाई अपनी छाप छोड़ने में असफल रही थीं।