ओटीटी पर इस हफ्ते (13 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक) कई सारी सीरीज और फिल्में आने वाली हैं। आइए आपको इन वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताते हैं।
नेटफ्लिक्स की अपकमिंग डॉक्यू-सीरीज 'द रोशन्स' 17 जनवरी के दिन ओटीटी पर रिलीज होगी। इस डॉक्यूमेंट्री में रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों के इतिहास के बारे में बताया जाएगा।
सुपरहीरो शो 'पावर ऑफ फाइव' भी 17 जनवरी के दिन ही रिलीज होगा। ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगा। इस शो में आदित्य राज अरोड़ा, जयवीर जुनेजा, बियांका अरोड़ा, यश सहगल, उर्वशी ढोलकिया, बरखा बिष्ट समेत कई सारे एक्टर्स नजर आएंगे।
प्राइम वीडियो पर क्राइम ड्रामा सीरीज 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन 17 जनवरी के दिन रिलीज होगा। इसमें जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे चर्चित कलाकार नजर आएंगे।
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये फिल्म 17 जनवरी से ओटीटी पर स्ट्रीम करेगी। इस फिल्म में अभिषेक के साथ जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू मुख्य भूमिका में हैं।
जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना की वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ये सीरीज 15 जनवरी 2025 को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।
टीवी एक्ट्रेस हिना खान दमदार वापसी करने जा रही हैं। उनकी सीरीज ‘गृह लक्ष्मी' ओटीटी प्लेटफॉर्म एपिक ऑन पर 16 जनवरी के दिन रिलीज होगी।