Hindi NewsफोटोमनोरंजनMet Gala 2025: मूंछों पर ताव, हाथ में तलवार लिए मेट गाला में पहुंचे दिलजीत दोसांझ, कॉस्ट्यूम पर लिखी बेहद खास चीज

Met Gala 2025: मूंछों पर ताव, हाथ में तलवार लिए मेट गाला में पहुंचे दिलजीत दोसांझ, कॉस्ट्यूम पर लिखी बेहद खास चीज

मेट गाला 2025 के रेड कारपेट पर सितारे अपने फैशन से लोगों को हैरान करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी मेट गाला 2025 के रेट कारपेट पर धमाकेदार एंट्री की है।

Priti KushwahaTue, 6 May 2025 09:47 AM
1/9

दिलजीत दोसांझ

मेट गाला 2025 की धूम मची हुई है। मेट गाला के रेट कार्पेट पर दुनियाभर के सितारे अपना  जलवा बिखेर रहे हैं। रेड कारपेट पर सितारे अपने फैशन से लोगों को हैरान करते नजर आ रहे हैं। भला ऐसे में बॉलीवुड पीछे कैसे रहता। ऐसे में पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी मेट गाला 2025 के रेट कारपेट पर धमाकेदार एंट्री की है। इस दौरान हर किसी की नजरें उनके लुक पर ही ठहर गई थीं।  

2/9

शानदार है आउटफिट

छाया किंग लुक मेट गाला से दिलजीत की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनके लुक से फैंस अपनी नजरें हटा नहीं पा रहे हैं। दिलजीत मेट गाला में महाराजा बनकर मीडिया से रूबरू होते नजर आ रहे हैं। उनका ये लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है। मेट गाला के लिए दिलजीत ने क्रीम व्हाइट कलर को चुना। उन्होंने क्रीम व्हाइट कलर  की रॉयल  आउटफिट कैरी किया, जिस पर गोल्डन कलर की बेहद खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई थी।  

3/9

पगड़ी ने खींचा ध्यान

दिलजीत ने अपने इस ड्रेस के साथ मैचिंग पगड़ी  पहनी थी, जो उनके लुक को और भी रॉयल बना रही थी। उनकी पगड़ी पर पंख लगा था।

4/9

गले में पहना रॉयल हार

अपने  इस पूरे लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए दिलजीत ने गले में ग्रीन कलर के स्टोन का रॉयल हार पहना था। ये हार उनपर काफी सूट कर रहा था।  

5/9

आउट्फिट पर लिखी खास चीज

दिलजीत के आउट्फिट के कप पर गुरुमुखी मूल मंत्र 'इक ओंकार, सतनाम, कर्ता पुरख, निरभउ, निरवैर, अकाल मूरत, अजूनी, सैभंग, गुरुप्रसाद' लिखा हुआ है।

6/9

मूछों पर दी ताव

दिलीज मेट गाला में तलवार लेकर पहुंचे। साथ ही कैमरे के आगे मूछों को ताव देते नजर आए। उनका ये अंदाज सभी देखते रह गए।  

7/9

हॉलीवुड में दिखाया पंजाबी कल्चर

दिलजीत ने हॉलीवुड में भी अपने कल्चर की झलक दिखाई। उनके इस  लुक को देख फैंस का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।  

8/9

किसने किया आउटफिट को डिजाइन

दिलजीत  दोसांझ के आउटफिट को नेपाली डिजाइनर प्रबल गुरांग ने डिजाइन किया। प्रबल वही डिजाइनर हैं, जो पहले ही आलिया भट्ट से लेकर ईशा अंबानी जैसे कई सेलेब्स के मेट गाला के लिए आउटफिट्स डिजाइन कर चुके हैं।

9/9

कियारा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

दिलजीत के अलावा मेट गाला में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और कियारा आडवाणी ने भी रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा। कियारा ने कैमरे के सामने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया।