हमले में लश्कर भी था क्या, जब UN में पाकिस्तान से पूछ लिया गया तीखा सवाल
UNSC सदस्यों ने पाकिस्तान की इस बात को भी खारिज कर दिया कि आतंकी हमला भारत ने कराया था। खबर है कि परिषद ने पाकिस्तान से सफाई की मांग की है कि इस आतंकवादी घटना में लश्कर की भूमिका है या नहीं।

भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच UNSC यानी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बंद कमरे में बैठक की थी। खबर है कि इस दौरान यूएन की तरफ से पाकिस्तान से कई कड़े सवाल पूछे गए हैं। बैठक में 10 अस्थायी और 5 स्थायी सदस्यों समेत सभी 15 UNSC सदस्य मौजूद थे। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया था।
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, UNSC ने पाकिस्तान से सवाल किया था कि क्या इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा भी शामिल था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिषद के सभी सदस्यों ने अनौपचारिक बैठक के दौरान पाकिस्तान से कई सवाल किए। सदस्यों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी मुद्दों को द्विपक्षीय स्तर पर सुलझाना चाहिए।
रिपोर्ट के अनुसार, UNSC सदस्यों ने पाकिस्तान की इस बात को भी खारिज कर दिया कि आतंकी हमला भारत ने कराया था। खबर है कि परिषद ने पाकिस्तान से सफाई की मांग की है कि इस आतंकवादी घटना में लश्कर की भूमिका है या नहीं।
UNSC बैठक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मई महीने के लिए अध्यक्ष यूनान ने पाकिस्तान के अनुरोध पर सोमवार को बैठक निर्धारित की थी। पाकिस्तान वर्तमान में सुरक्षा परिषद का एक अस्थायी सदस्य है। सुरक्षा परिषद की यह बैठक सोमवार दोपहर को लगभग डेढ़ घंटे तक चली। बैठक का आयोजन ‘यूएनएससी चैंबर’ में नहीं बल्कि उसके बगल के परामर्श कक्ष में हुआ।
सुरक्षा परिषद ने बैठक के बाद कोई बयान जारी नहीं किया लेकिन पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके उद्देश्य 'काफी हद तक पूरे हो गए'। पाकिस्तान, वर्तमान में 15 सदस्यीय शक्तिशाली सुरक्षा परिषद का एक अस्थायी सदस्य है, जिसने परमाणु-हथियार संपन्न पड़ोसी देशों के बीच स्थिति को लेकर 'बंद कमरे में परामर्श' का अनुरोध किया था।