MP board District Wise Topper List : एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं में किस जिले से किसने किया टॅाप, यहां देखें पूरी लिस्ट
एमपी बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर भी एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

MP Board Result Declared : एमपी बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर भी एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार 10वीं में 76.42 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं12वीं में 74.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया। वहीं 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है। इस साल 10वीं और 12वीं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है।
मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 में नरसिंहपुर जिले ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया। यह जिला लगातार तीसरे साल नंबर-1 पर रहा है। वहीं मंडला जिला दूसरे स्थान पर है। हाईस्कूल में इन जिलों के सबसे ज्यादा छात्र पास हुए हैं।
सरकारी स्कूलों ने किया अच्छा प्रदर्शन- 2022 के बाद पहली बार सरकारी स्कूलों ने एमपी बोर्ड परीक्षा में गैर-सरकारी स्कूलों (10वीं के लिए 74.2 प्रतिशत, 12वीं के लिए 72.47 प्रतिशत) की तुलना में बेहतर पास प्रतिशत (10वीं के लिए 77.59 प्रतिशत, 12वीं के लिए 75.79 प्रतिशत) दर्ज किया है।
एमपी बोर्ड 10वीं के टॉप 10 जिले-
नरसिंहपुर- 92.73 प्रतिशत
मंडला- 89.83 प्रतिशत
बालाघाट - 88.07 प्रतिशत
अनूपपुर - 87.66 प्रतिशत
नीमच - 87.29 प्रतिशत
शाजापुर - 86.22 प्रतिशत
सीहोर - 85.54 प्रतिशत
होशंगाबाद - 84.08 प्रतिशत
देवास - 84.05 प्रतिशत
झाबुआ - 83.88 प्रतिशत
एमपी बोर्ड 12वीं के टॉप 10 जिले
नरसिंहपुर- 91.91
नीमच 86.34 फीसदी
शाजापुर 86.11 फीसदी
मंडला 85.5 फीसदी
सीधी 84.02 फीसदी
शहडोल 83.63 फीसदी
अनूपपुर 83.51 फीसदी
खंडवा 83.28 फीसदी
मंदसौर 83.16 फीसदी
होशंगाबाद 83.06 फीसदी
आगे देखें पूरी लिस्ट-