Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025sunrisers hyderabad coach daniel vettori on flop show of srh in ipl 2025

पिछले साल चुटकियों में 200+ बनाने वाली SRH इस बार फ्लॉप क्यों? कोच वेटोरी ने बताई वजह

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में फ्लॉप रही है। पिछले दो साल से टीम काफी आक्रामक खेल दिखा रही थी। 200+ स्कोर करना उसके लिए जैसे बाएं हाथ का खेल था लेकिन इस बार कहानी बदल गई है। एसआरएच के कोच डेनियल वेटोरी का कहना है कि घरेलू स्थितियां अनुकूल नहीं होने से ऐसा हुआ है।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाTue, 6 May 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
पिछले साल चुटकियों में 200+ बनाने वाली SRH इस बार फ्लॉप क्यों? कोच वेटोरी ने बताई वजह

सनराइजर्स हैदराबाद का बल्लेबाजी में अति आक्रामक रवैया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले दो सत्र में चर्चा का विषय रहा था। इस बार कहानी अलग है। आईपीएल 2025 में उसका यह रवैया नहीं चल पाया और टीम के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने इसके लिए घरेलू परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने को जिम्मेदार ठहराया।

सनराइजर्स ने पिछले साल लगातार 200 से अधिक का स्कोर बनाया था, लेकिन इस बार उसके प्रमुख बल्लेबाज ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन और हेनरिक क्लासेन नहीं चल पाए और उसकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।

विटोरी ने सोमवार को हैदराबाद में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘मैंने निश्चित रूप से हर मैच के बाद यह नहीं कहा कि मैं आक्रामक रुख का समर्थन कर रहा हूं। मैंने कहा कि हम परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं और मुझे लगता है कि इस साल परिस्थितियां वैसी नहीं थीं जैसी हमने उम्मीद की थी।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आप पिछले साल को देखें, तो यहां कई बड़े स्कोर वाले मैच खेले गए थे लेकिन इस बार पिच थोड़ी अलग थी। उन पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। इसलिए हमने केवल परिस्थितियों के अनुसार खेलने को लेकर बात की थी।’

ये भी पढ़ें:IPL: कैसे डगमगा कर डूब गया SRH का युद्धपोत? 3 पॉइंट्स में समझिए पूरी कहानी
ये भी पढ़ें:बारिश की भेंट चढ़ा मैच, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर

सनराइजर्स ने इस सत्र की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 286 रन बनाकर की थी। इसके अलावा उसने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 245 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया था। इन दो मैच को छोड़कर उसके बल्लेबाज अन्य मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए।

विटोरी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारे खिलाड़ी स्वाभाविक रूप से आक्रामक हैं। निश्चित तौर पर इस सत्र में हमें यह सीख मिली कि किस दिन क्या करना जरूरी है। हमने यहां चार ऐसे मैच खेले जो तेज गेंदबाजों के अनुकूल थे। गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी और ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें