Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMet Gala 2025 Shah Rukh Khan Debut SRK confesses he only attended to impress his kids

शाहरुख खान से पूछा- मेट गाला के बारे में जानते हैं?, एक्टर ने कहा- ज्यादा कुछ नहीं

Shahrukh Khan Met Gala 2025: शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में डेब्यू कर सबको चौंका दिया। हालांकि, विदेशी मीडिया उन्हें पहचान नहीं पाई। ऐसे में एक्टर को अपना नाम बताना पड़ा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान से पूछा- मेट गाला के बारे में जानते हैं?, एक्टर ने कहा- ज्यादा कुछ नहीं

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में डेब्यू किया है। उन्होंने मेट गाला के रेड कार्पेट पर वॉक कर इतिहास रच दिया है। दरअसल, वह मेट गाला पहुंचने वाले पहले इंडियन मेल एक्टर हैं। जब मेट गाला के इवेंट में शाहरुख खान से पूछा गया कि क्या उन्हें मेट गाला के बारे में कुछ पता है? तब एक्टर ने कहा, ‘मुझे इसकी हिस्ट्री के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है। मैं बहुत ज्यादा नर्वस और एक्साइटेड हूं। मैंने बहुत कम रेड कार्पेट अटेंड किए हैं। मैं बहुत शर्मीला हूं। मेरे लिए, ये पहली बार है।’

क्याें अटेंड किया मेट गाला?

शाहरुख ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरे लिए सबसे एक्साइटिंग बात ये है कि मेरे बच्चे, खासकर आर्यन और सुहाना, मेट गाला को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। मुझे नहीं पता कि मैं आता या नहीं, लेकिन जब सब्या ने कहा कि मुझे यहां आना चाहिए तब मेरे बच्चों ने कहा ‘वाह’। बस मैं इसलिए आया हूं। अब मुझे नहीं पता कि उन्होंने ‘वाह’ इसलिए बोला क्योंकि मेट गाला ने मुझे बुलाया है?' या ‘इसलिए कि मैं रैम्प वॉक करता अच्छा लगूंगा’?”

शाहरुख खान के साथ इन्होंने भी किया डेब्यू

शाहरुख के अलावा, इस साल प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी और गायक दिलजीत दोसांझ भी मेट गाला के रेड कार्पेट पर पहली बार वॉक करते नजर आए हैं। इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, ईशा अंबानी, निक जोनस और मनीष मल्होत्रा भी मेट गाला के रेड कार्पेट पर पोज देते दिखाई दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें