Hindi Newsबिहार न्यूज़Mourning in bride groom villages after 8 Baraatis death wedding without rituals

8 बारातियों की मौत के बाद दूल्हा-दुल्हन के गांवों में मातम, बिना रस्मों के ही हुई शादी

बिहार के कटिहार जिले में देर रात सड़क हादसे में 8 बारातियों की मौत के बाद दूल्हा-दुल्हन के गांवों में मातम छाया हुआ है। बिना रस्मों के गमगीन माहौल में शादी हुई। मरने वालों में दूल्हे के 4 चचेरे भाई और दो दोस्त थे। सभी की उम्र 14 से 28 साल के बीच थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बीकोठी (पूर्णिया)Tue, 6 May 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
8 बारातियों की मौत के बाद दूल्हा-दुल्हन के गांवों में मातम, बिना रस्मों के ही हुई शादी

बिहार के कटिहार जिले में सोमवार आधी रात को हुए सड़क हादसे में बारात में जा रहे 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी लोग पूर्णिया जिले के रहने वाले थे। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हा और दुल्हन के गांवों में कोहराम मच गया। हालांकि, शादी नहीं टाली गई। बिना रस्मो-रिवाज के बहुत सादे तरीके से गमगीन माहौल में शादी संपन्न कराई गई। मृतकों में अधिकांश युवा थे, जिनमें से सिर्फ दो ही शादीशुदा थे। मरने वालों में चार युवक दूल्हे के चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के दिवराधन पंचायत के दिवरा बाजार से बारात कोशकीपुर गई थी। कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के समेली में स्टेट हाइवे 77 पर बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो कार की मक्का से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार 8 बारातियों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए। मृतकों में दूल्हा के दो दोस्तों के अलावा, गाड़ी का मालिक और ड्राइवर भी शामिल है। जबकि चार दूल्हे के चचेरे भाई थे। घायलों का पूर्णिया के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, बारात दूल्हे के गांव से रात 10.30 बजे रवाना हुई थी। डीजे के साथ नाचते-गाते हुए बाराती जा रहे थे। रात करीब 12.30 बजे समेली के पास बारात में शामिल स्कॉर्पियो ट्रैक्टर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से टक्कर, 8 लोगों की मौत

मृतकों में 6 लोग दिवरा बाजार के रहने वाले थे, जबकि दो लोग (ड्राइवर और गाड़ी मालिक) लतरहा पंचायत के भंगहा टोला निवासी थे। मृतकों की पहचान रूपेश राज (14), प्रिंस कुमार (18), टुनटुन कुमार (21), सिको कुमार, ज्योतिष कुमार (17), अजय कुमार (25), राधा मंडल (26) और धीरज पोद्दार (28) के रूप में हुई।

सीएम नीतीश ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने इस घटना को काफी दुखद बताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें