जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 21 मई से
Gorakhpur News - गोरखपुर में 19 से 21 मई तक जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में कुल 25 हजार रुपये की इनामी राशि होगी। अंडर-11 से 19 साल तक के विभिन्न कैटेगरी में एकल और युगल मुकाबले खेले जाएंगे।...

गोरखपुर। जिला बैडमिंटन संघ की ओर से जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) का आयोजन 19 से 21 मई तक लेविंस बैडमिंटन एकेडमी में किया जाएगा। प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 25 हजार रुपये होगी। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राजीत श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर ही स्टेट में होने वाली विभिन्न बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के लिए खिलाडियों के नाम भेजा जाएगा। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक मदन चरन होंगे। अंडर-11, 13, 15, 17 और 19 वर्ष कैटेगरी में एकल व युगल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले क्षेत्रीय स्टेडियम के कोच संजीव मल्ल, रेलवे के कोच दिग्ग्वजय यादव, गोरखपुर क्लब के अमान हैदर से संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।