अवैध रूप से जंगलों में रह रहे लोगों को हटाने की मांग
रुद्रसेना ने उत्तराखंड के किरोली थप्पड़ मोरी में पंचायत आयोजित की। पंचायत में ग्रामीणों ने जंगलों में अवैध रूप से बसे लोगों को हटाने की मांग की। अधिकारियों ने जल्द ही सत्यापन अभियान चलाने और बिना...

रुद्रसेना देवभूमि उत्तराखंड की ओर से किरोली थप्पड़ मोरी में पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में रुद्र सेना और ग्रामीणों ने जंगलों में अवैध रूप से बसे लोगों को हटाने की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी पुरोला, एसडीए वन विभाग और सीओ बड़कोट ने इस संबंध में जल्द ही सत्यापन अभियान चलाने और बाहर से आए लोगों को डाटा रखने के साथ बिना परमिट के जंगलों में घुसने पर रोक लगाने का आश्वासन दिया। पंचायत में राकेश उत्तराखंडी ने कहा कि वन गुर्जर परमिट पर जंगलों में जाते और आते हैं, लेकिन इनके द्वारा क्षेत्र में अवैध डेरे डाले गए हैं।
जिससे क्षेत्र की डेमोग्राफी बदल रही है। यह सभी लोग यहां के मूल निवासी नहीं है तथा विभिन्न किसानों के जमीनों पर मकान पर अवैध रूप से रह रहे हैं। इन्होंने फर्जी दस्तावेज बना दिए हैं। बताया कि यह वन विभाग से फर्जी परमिट ले रहे हैं। बताया कि वन विभाग की लापरवाही के कारण इन लोगों ने सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर कब्जा करके रहने लग गए हैं। डॉ. राजेंद्र राणा ने कहा की हमारा क्षेत्र डर के साए में है। कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। इसलिए तत्काल बाहर से आने वाली सभी गाड़ियां या जमात बंद की जाए। यदि आज के बाद क्षेत्र में कोई भी जमावड़ा हुआ तो इसका सीधा मुकाबला या सीधा विरोध करेंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। जगह-जगह अवैध मदरसे व अवैध मस्जिदे बनाई जा रही हैं। इन सभी को तत्काल हटाया जाए। उप जिला अधिकारी पुरोला डॉ. मुकेश रमोला ने कहा की जल्द ही अवैध कब्जे की सभी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा तथा एक अलग से टीम बनाई जाएगी जो एक-एक पहलू पर बारीकी से काम करेगी। एसडीओ वन प्रभाग पुरोला ने कहा जो अवैध रूप से जंगल में रह रहे हैं, उनको नोटिस दिया गया है। 15 दिन के भीतर इन सभी को जंगलों से हटा दिया जाएगा। अवैध रूप से कोई भी व्यक्ति जंगल में नहीं जाएगा जिनके पास परमिट नहीं है उनको जंगल में जाना प्रतिबंधित किया गया है। इस मौके पर व्यास विजय कृष्ण शास्त्री महाराज, रूद्र सेना के संगठन मंत्री भानु प्रताप सिंह राणा, एकल विद्यालय शिमला संभाग के प्रमुख राजेंद्र राणा, कीर्ति रावत, मम्मी रावत, शमशेर सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य सुरेश रावत, प्रदीप राज, प्रेम सिंह, प्रदीप चौहान, राजेश चौहान, लोकेन्द्र रावत, ओमकार नौटियाल, खुशहाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।