'पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब'। खेल जगत हो या फिर सिनेमा और या फिर बिजनेस की दुनिया। तमाम लोगों ने इस कहावत को गलत साबित किया है, लेकिन आज हम बात मनोरंजन जगत की करने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उन मशहूर स्टार्स के बारे में जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी, और आज सारी दुनिया इनका नाम जपती है।
लिस्ट में पहला नाम है सुपरस्टार सलमान खान का। शायद आपको यकीन ना हो लेकिन वह मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ रहे थे जब उन्होंने पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग को तवज्जो देने का फैसला किया। साल 1988 में उन्होंने फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में कमाल काम किया और फिर कभी पलटकर नहीं देखा।
दीपिका पादुकोण का नाम आज पूरी दुनिया जानती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह बेंगलुरू के माउंट कार्मेल कॉलेज में पढ़ रही थीं जब आर्ट्स की डिग्री लेने की बजाए एक्टिंग और मॉडलिंग में नाम कमाने को प्राथमिकता दी। दीपिका का यह फैसला उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ।
कपूर परिवार में ऐसा मजाक चलता है कि रणबीर उनकी फैमिली के सबसे होनहार बच्चों में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह सिर्फ 10वीं तक पढ़े थे, इसके बाद वह फिल्ममेकिंग की पढ़ाई करने विदेश चले गए, लेकिन वहां भी पढ़ाई पूरी करने से पहले ही वह भारत आ गए और सिनेमा जगत में सक्रिय हो गए।
एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने भी अपनी स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और फिल्म जगत में काम करने लगीं। वह सिर्फ 14 साल की थीं जब उन्होंने पहली बार कैमरा के सामने परफॉर्म किया था।
अर्जुन कपूर की पढ़ाई भी एकैडमिक नहीं बल्कि काफी हद तक प्रैक्टिकल रही है। एक्टर 10वीं की पढ़ाई के बाद ही मन चुराने लगे थे। वह मुंबई के नरसी मोनजी कॉलेज में पढ़ रहे थे, जब उन्होंने पढ़ाई छोड़कर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने का मन बना लिया।
करीना कपूर खान भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। कम लोग जानते हैं कि उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज के लिए एनरोल किया था ताकि कॉमर्स की डिग्री ले पाएं। लेकिन बाद में यह पढ़ाई छोड़कर उन्होंने एफटीआईआई में एक शॉर्ट टर्म एक्टिंग कोर्स कर लिया जो उनके लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ।
लिस्ट में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का भी नाम शुमार है। आमिर खान भी उसी कॉलेज में पढ़े हैं जिससे अर्जुन कपूर ने पढ़ाई की थी। आमिर ने पढ़ाई छोड़कर काम को तवज्जो देने का फैसला किया था और नतीजा यह हुआ कि उन्हें उनकी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक मिली जिसकी वजह से उनकी लॉटरी निकल पड़ी।