Hindi Newsगैलरीमनोरंजनशोले, कुर्बानी और दीवार…इन पुरानी फिल्मों के टिकट का दाम जानकर चौक जाएंगे आप

शोले, कुर्बानी और दीवार…इन पुरानी फिल्मों के टिकट का दाम जानकर चौक जाएंगे आप

  • ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे ‘शोले’, ‘कुर्बानी’ और ‘दीवार’ के टिकट वायरल हो रहे हैं। आइए आपको इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ-साथ इनके टिकट का दाम भी बताते हैं।

Vartika TolaniFri, 21 Feb 2025 02:25 PM
1/7

पुरानी फिल्माें के टिकट का प्राइज

तीन पुरानी फिल्मों के टिकट सामने आए हैं। ये फिल्में करीब 50 साल पहले रिलीज हुई थीं। आइए आपको बताते हैं कि तब इनकी टिकटों की कीमत कितनी थी।

2/7

दीवार की टिकट

1975 में आई फिल्म 'दीवार' की टिकट तीन रुपये की थी। इस फिल्म अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, नीतू सिंह और प्रवीन बॉबी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

3/7

दीवार का बॉक्स ऑफिस

यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी 'दीवार' का बजट 1.3 करोड़ रुपये के आस-पास था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

4/7

कुर्बानी की टिकट

फिरोज खान, विनोद खन्ना, जीनत अमान, अमजद खान, अमरीश पुरी, कादर खान, शक्ति कपूर और अरुणा ईरानी की फिल्म 'कुर्बानी' की टिकिट पर 4.40 रुपये की थी।

5/7

दीवार का बॉक्स ऑफिस

यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी 'दीवार' का बजट 1.3 करोड़ रुपये के आस-पास था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

6/7

शोले की टिकट

जब अमिताभ बच्चन की 'शोले' रिलीज हुई थी तब लॉअर स्टॉल: 1.50 से 2.00 रुपये, मिडल स्टॉल: 2.50 रुपये और बालकनी की टिकट 3 रुपये की होती थी।

7/7

शोले का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'शोले' साल 1975 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। ये फिल्म लगातार 5 सालों तक सिनेमाघरों में चलती रही। मुंबई के मिनर्वा थिएटर में इसे करीब 286 हफ्तों तक चलाया था। इस फिल्म ने उस दौर में करीब 35 करोड़ की कमाई की थी।