Hindi Newsबिहार न्यूज़driver took nap in moving car crushed buffalo and climbed 3 feet driver hostage in Madhubani Bihar

चलती कार में ड्राइवर ने ली झपकी, भैंसा को कुचल 3 फीट ऊपर चढ़ी गाड़ी; ड्राइवर बना बंधक

  • चलती कार में डाइवर के झपकी लेने के कारण कार अनियंत्रित होकर भैंसा को कुचलते हुए 3 फीट ऊपर नाले पर चढ़ गई। घायल महिला का इलाज साहरघाट के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
चलती कार में ड्राइवर ने ली झपकी, भैंसा को कुचल 3 फीट ऊपर चढ़ी गाड़ी; ड्राइवर बना बंधक

बिहार के मधुबनी में एक अनियंत्रित कार ने भैंसा को कुचल दिया। फुलहर में एनएच 227 सड़क पर घटना घटी। चलती कार में डाइवर के झपकी लेने के कारण कार अनियंत्रित होकर भैंसा को कुचलते हुए 3 फीट ऊपर नाले पर चढ़ गई। जहां अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक महिला भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। फुलहर नचारी चौक पर हुई घटना शनिवार की बताई जा रही है। लोगों ने कार के ड्राइवर को बंधक लिया जिसे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।

घायल महिला का इलाज साहरघाट के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जख्मी महिला की पहचान फुलहर गांव के की स्व. सुरेश सादा की पत्नी ललिता देवी (65) के रूप में हुई है। वहीं इस घटना में फुलहर गांव के ही ललन कामत के भैंसा की कार से कुचल जाने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने कार चालक को पकड़ कर बंधक बना लिया और फुलहर नचारी चौक पर लोग हो-हंगामा करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले गए।

ये भी पढ़ें:ग्रे. नोएडा में दरभंगा के युवक की गोली मारकर हत्या;कार के डैश कैमरे में कैद घटना

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक कार साहरघाट के एक विवाह भवन में आयोजित बारात कार्यक्रम से लौट रही थी। जिसमें फुलहर गांव के ही कुछ लोग सवार थे और अपने कुटुम्ब के बारात कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे थे। जहां फुलहर में नचारी चौक पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ। दुर्घटना के बाद कार में सवार लोग अपने घर चले गए।

ये भी पढ़ें:नालंदा में दोस्तों पर हत्या का आरोप, शव को नहर किनारे फेंका, हैरान करने वाली वजह

यातयात नियमों की अनदेखी पड़ रही जान पर भारी, रोज हो रही दुर्घटनाएं

यातायात नियमों की अनदेखी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। लंबी दूरी की यात्रा और रात भर जागने के बाद चारपहिया वाहन चालक अनफिट होने के बावजूद गाड़ी चलाने की जहमत उठा लेते हैं। जिससे गाड़ी में सवार लोगों की जान का खतरा बन जाता है। इतना ही नहीं गाड़ी मालिक एक ही समय में वाहन चालकों से लगातार अत्यधिक ड्राइविंग का काम लेते रहते हैं। जिससे चालक असहज हो जाते हैं और यह भी दुर्घटना का कारण बन जाता है।

ट्रैक्टर चलाना सीखते ही अनुभवहीन बन जाते हैं कार ड्राइवर

गांवों में अक्सर देखा जाता है कि ट्रैक्टर चलाना सीखते ही अनुभवहीन लोग तुरंत कार चालक बन जाते हैं। जो शादी समारोह में कम कीमत पर ड्राइविंग का काम करने को तैयार हो जाते हैं। इनमें ज्यादातर नाबालिग लड़के होते हैं और उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होते।

क्या बोले अधिकारी

चालक को ग्रामीणों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया गया है। अभी घटना की जांच चल रही है।-जितेंद्र सहनी, थानाध्यक्ष, हरलाखी थाना

अगला लेखऐप पर पढ़ें