Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSpecial Campaign for New Aadhaar Registration and Updates in Ghazipur

जिले के 16 डाक घरों में लगेगा कैंप

Ghazipur News - गाजीपुर में डाक विभाग नया आधार कार्ड बनाने और उसमें संशोधन के लिए विशेष अभियान चलाने जा रहा है। यह अभियान रविवार को 16 डाकघरों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। नया आधार कार्ड निःशुल्क बनाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 22 Feb 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
जिले के 16 डाक घरों में लगेगा कैंप

गाजीपुर। नया आधार बनाने और संशोधन के लिए डाक विभाग रविवार को विशेष अभियान चलाएगा। इस दौरान नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमें संशोधन कराने के लिए 16 डाकघरों में विशेष कैंप लगाया जाएगा। गाजीपुर मण्डल के अधीक्षक पीसी तिवारी ने बताया कि रविवार को डाकघरों में विशेष अभियान चलाया जायेगा। जहां आधार कार्ड नामांकन और अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा। यह अभियान जिले 16 डाकघरों में चलाया जायेगा। जिसमें गाजीपुर प्रधान डाकघर, औड़िहार, देवकली, गहमर, नंदगंज, दिलदारनगर, मरदह, शादियाबाद, ज़मानिया आरएस, जंगीपुर, मुहम्मदाबाद, करिमुद्दीनपुर, सतरामगंज बाजार, सैदपुर, जखनियां, सदात उपडाकघरों में सुबह नौ बजे से शाम पांच तक आधार की सेवाएं ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि डाकघरों में नया आधार निःशुल्क बनाया जाता है। डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल, ई-मेल) के लिए 50 रुपया और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आइरिस व फोटो) के लिए 100 रुपया शुल्क जमा करवाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें