Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news 22 february 2025 mahakumbh ayodhya varanasi up vidhansabha cm yogi jp nadda akhilesh yadav mayawati weather

UP Top News Today: महाकुंभ-काशी-अयोध्‍या में भारी भीड़, सीएम योगी संग नड्डा ने संगम में लगाई डुबकी

  • महाकुंभ 2025 के समापन में 4 दिन बचे हैं। बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्‍नान सहित अयोध्‍या में रामलला और वाराणसी में बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नड्डा भी शनिवार को महाकुंभ पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: महाकुंभ-काशी-अयोध्‍या में भारी भीड़, सीएम योगी संग नड्डा ने संगम में लगाई डुबकी

UP Top News Today 22 February 2025: महाकुंभ 2025 के समापन में 4 दिन बचे हैं। महाशिवरात्रि से पहले बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्‍नान सहित अयोध्‍या में रामलला और वाराणसी में बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उम्‍मीद है कि आज महाकुंभ में संगम स्‍नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या 60 करोड़ पार कर जाएगी। महाशिवरात्रि से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर को लाइटों से सजाया गया है। महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शनिवार को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को महाकुंभ पहुंचे। नड्डा ने सीएम योगी संग मिलकर संगम में स्नान किया।

उधर, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार की सुबह लखीमपुर में 2,850 रुपए करोड़ की लागत से देश के पहले बायो पॉलिमर संयंत्र का शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम योगी छोटी काशी के नाम से मशहूर गोला गोकर्णनाथ पहुंचे। उन्‍होंने वहां में विधिवत पूजा-अर्चना कर नागरिकों के सुखमय जीवन और प्रदेश की समृद्धि की कामना की। उन्‍होंने कहा कि लखीमपुर खीरी . टूरिज्म की दिशा में एक नए युग की शुरुआत को आगे बढ़ाएगा। विकास के काम के लिए जिन लोगों के घर और दुकानें हटाई कई है उन्‍हें आवास और दुकानें मुहैया कराने का निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि किसी को उजाड़ना हमारा काम नहीं है। उन्‍होंने कहा कि सुंदरीकरण के साथ-साथ लोगों के जीवन को सुगम बनाना सरकार का उद्देश्य है। सीएम योगी ने यहां छोटी काशी कॉरीडोर की आधारशिला रखी और 1622 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। लखीमपुर के बाद सीएम योगी का आज प्रयागराज महाकुंभ जाने का भी कार्यक्रम है जहां आज भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी आ रहे हैं। सीएम योगी आज सात घंटे पांच मिनट प्रयागराज में रहेंगे।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगम में लगाई डुबकी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को यहां संगम में डुबकी लगाई। नड्डा के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने भी संगम में स्नान किया। मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ स्नान करने के बाद भाजपा अध्यक्ष ने अपने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई और सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। साथ ही उन्होंने मां गंगा को साड़ी, नारियल, पुष्प आदि भी अर्पित किया। नड्डा के साथ डुबकी लगाने वालों में उनके परिवार के दो बच्चे भी शामिल थे। आधिकारिक बयान के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष शनिवार को दोपहर में प्रयागराज हवाई अड्डा पहुंचे जहां उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल ने उनका स्वागत किया। महाकुंभ नगर के अरैल पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नड्डा का स्वागत किया और उन्हें बोट से संगम ले गए। इस दौरान, नड्डा और उनके परिवार ने संगम में कलरव कर रहे साइबेरियाई पक्षियों को दाना भी खिलाया।

पेशकार की बेटी ने खुद को फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार-मोहल्‍लेवाले सब दंग

प्रतापगढ़ में सदर तहसील के नायब तहसीलदार के पेशकार की बेटी ने शुक्रवार की दोपहर खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के वक्‍त वह घर में अकेली थी। उसकी मां पड़ोस में एक पूजा में गई थी। पूजा में शामिल होकर लौटी तो घटना की जानकारी हुई। अनामिका के इस कदम से परिवार ही नहीं मोहल्‍लेवाले भी दंग रह गए हैं।

पोस्‍टमार्टम हाउस में शर्मनाक कांड: छात्रा के शव से असली चुराकर रख दिए नकली गहने

वाराणसी के पोस्‍टमार्टम हाउस में एक शर्मनाक कांड सामने आया है। नीट परीक्षा की तैयारी करने वाली एक छात्रा की मौत के बाद उसका शव पोस्‍टमार्टम के लिए पहुंचा था। आरोप है कि शव से असली गहने चोरी कर वहां नकली गहने रख दिए गए। इस मामले में पुलिस ने तीन कमचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लड़की का कपड़े बदलते समय बना लिया वीडियो, शादी के लिए ब्‍लैकमेलिंग; रुपए वसूले

कानपुर में एक शख्‍स ने एक लड़की का कपड़े बदलते समय वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने लड़की से कहा कि वह उससे शादी कर ले। उसने धमकी दी कि लड़की ने उससे शादी नहीं की तो वह उसका अश्‍लील वीडियो वायरल कर देगा। धमकी देकर उस शख्‍स ने कई बार लड़की से पैसे भी वसूले।

5 गुप्‍त रोग विशेषज्ञों की क्‍लीनिक पर पड़े छापे, मचा हड़कंप; टीमों ने लिए नमूने

खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की 5 टीमों ने शुक्रवार को लखनऊ में एक साथ पांच सेक्सोलॉजिस्ट (गुप्त रोग विशेषज्ञ) के क्लीनिकों पर छापेमारी की। इससे क्लीनिकों में भगदड़ मच गई। कई जगह हंगामा हुआ। वहीं, छापेमारी की भनक लगते ही शहर के दूसरे सेक्सोलॉजिस्ट में हड़कंप मच गया।

पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे पर हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत; 7 घायल

गोरखपुर के बांसगांव इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। सभी प्रयागराज में कुंभ स्नान कर लौट रहे थे।

16 लाख नहीं प्रति हेक्‍टेयर 2 करोड़ देना होगा मुआवजा, काश्तकारों ने जीती जंग

गोरखपुर विकास प्राधिकरण को जंगल सिकरी और सूबा बाजार में अधिग्रहीत जमीन पर अब दो करोड़ रुपये तक प्रति हेक्टेयर मुआवजा देना होगा। प्राधिकरण ने यहां काश्तकारों को सिर्फ 16 लाख रुपये हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया है। लारा कोर्ट ने दो अलग-अलग मुकदमों में सुनवाई में दिये गए निर्णय से करीब ढाई सौ काश्तकारों को बढ़ा हुआ मुआवजा मिलेगा।

पति की छाया से मुक्‍त हो आत्‍मनिर्भर बनेंगी प्रधान जी, ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू

'पंचायत' सिरीज में भले महिला प्रधान की जगह 'प्रधानजी' के किरदार में उनके पति की भूमिका को काफी पसंद किया गया हो लेकिन अब सरकार, महिला प्रधानों को पति की छाया से मुक्‍त कराने में जुट गई है। कई महिला प्रधानों के महज रबर स्टैंप की तरह काम करने के मामलों में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार ने उन्‍हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है।

महाकुंभ तक होटल-रिसॉर्ट में नो रूम, उसके बाद स्‍पेशल ऑफर; भीड़ से बदली प्‍लानिंग

महाकुंभ में संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए होटल और रिसॉर्ट संचालकों ने ऑफर देना शुरू कर दिया है। कई संचालकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर किया है। इधर, महाशिवरात्रि स्नान पर्व तक शहर के बड़े होटलों और रिसॉर्ट्स में नो रूम की स्थिति है।

पहले पत्‍नी हड़पी अब जमीन पर नजर, जान बचाने की गुहार लगाते थाने पहुंचा पति

गोरखपुर के गगहा क्षेत्र के एक गांव में दोस्ती में धोखा देने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को गगहा थाने पर पहुंचे कोठा निवासी पीड़ित युवक ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए शिकायत की कि पिछले चार वर्ष से पत्नी का उसी के दोस्त के साथ अवैध संबंध है और वह दोस्त के साथ ही रहती है।

स्कूल में रैगिंग की शिकायत करने पर जूनियर को फावड़े से मारा, हालत गंभीर

गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आया है। आरोप इंटर के दो छात्रों पर लगा है। जूनियर छात्र के प्रिंसिपल से शिकायत करने पर आरोपियों ने उसे लाइब्रेरी से ले जाकर लाठी-डंडे और फावड़े से मारपीट कर मोबाइल और बाइक छीन ली। घायल छात्र के सिर में गंभीर चोट लगी है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें