Hindi NewsगैलरीमनोरंजनBB 18 : करण-चुम के बाथरूम से एलिस-अविनाश के ब्लैकेंट वीडियो तक, इस सीजन इन मुद्दों से हुए बवाल

BB 18 : करण-चुम के बाथरूम से एलिस-अविनाश के ब्लैकेंट वीडियो तक, इस सीजन इन मुद्दों से हुए बवाल

बिग बॉस के इस सीजन यानी 18 में पहले के सीजन की तरह ज्यादा बवाल नहीं हुए, लेकिन कुछ मुद्दे जरूर कॉन्ट्रोवर्सी में रहे तो चलिए बताते हैं उनके बारे में।

Sushmeeta SemwalSat, 18 Jan 2025 03:39 PM
1/8

बिग बॉस 18

बिग बॉस 18 खत्म होने वाला है और अब बस सबको पता चलने वाला है कि आखिर कौन इस सीजन का विनर बनेगा।

2/8

बिग बॉस 18 कॉन्ट्रोवर्सीज

अब शो खत्म होने से पहले आपको बताते हैं कि इस साल की कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में जो काफी चर्चा में रहे हैं।

3/8

करण-चुम बाथरूम सीन 

बिग बॉस के एक एपिसोड में तब सब हैरान हो गए जब चुम बाथरूम में सफाई कर रही थीं और करण भी बाथरूम में घुस जाते हैं और गेट बंद कर देते हैं। दोनों अंदर कुछ देर रहते हैं और फिर करण बाहर आते हैं और इसके बाद चुम। इसके बाद श्रुतिका जब उनसे पूछती हैं कि किस किया तो चुम भी मस्ती करते हुए कहती हैं कि हां। वहीं इस सीन को लेकर काफी डिस्कस होता है। रजत दलाल की मां चुम की मां से इस बारे में डिस्कस भी करती हैं, लेकिन वह कहती हैं कि ऐसा कुछ नहीं था।

4/8

कशिश ने अविनाश को कहा वुमनाइजर 

एक इंसिडेंट यह था जब कशिश कपूर ने अविनाश को वुमनाइजर कहा था। दरअसल, कशिश का कहना था कि अविनाश उनके साथ फ्लर्ट कर रहे थे और वह उनके साथ फेक लव एंगल बनाना चाहते थे। अविनाश जब कशिश से इस मुद्दे पर लड़ते हैं तो वह अविनाश को वुमनाइजर बोलती हैं।

5/8

एलिस-अविनाश का ब्लैंकेट वीडियो 

एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में दोनों एक ब्लैंकेट शेयर करते हुए दिख रहे थे। वह इसके अलावा अविनाश के कंधे पर सर रखकर रेस्ट कर रही थीं। इस वीडियो पर भी काफी चर्चा हुई थी।

6/8

शिल्पा ने करण को किया नॉमिनेट 

शिल्पा शिरोडकर ने एक बार एविक्शन के दौरान करण वीर मेहरा को नॉमिनेट कर दिया था। इस फैसले से एक्टर भी काफी हैरान हो गए थे। शिल्पा के इस फैसले पर ना सिर्फ घरवाले बल्कि घर में गेस्ट आईं हिना खान भी सवाल खड़े करती हैं।

7/8

अविनाश-दिग्विजय की लड़ाई 

अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी की टाइम गॉड टास्क के दौरान एक बार बहुत लड़ाई हो गई थी। इतना ही नहीं धक्के-मुक्केबाजी में दिग्विजय गिर जाते हैं और उन्हें थोड़ी चोट भी लग गई थी।

8/8

अविनाश ने चाहत के रिलेशन पर बोला

अविनाश मिश्रा ने एक बार चाहत पांडे को लेकर खुलासा किया था कि चाहत रिलेशनशिप में हैं और वह सबसे छिपाती हैं। इसके बाद ये मुद्दा काफी वायरल हुआ था।