Hindi Newsफोटोमनोरंजनबॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी अमिताभ बच्चन की फिल्म, लेकिन इस मामले में बाहुबली तक को पछाड़ा

बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी अमिताभ बच्चन की फिल्म, लेकिन इस मामले में बाहुबली तक को पछाड़ा

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी एक ऐसी भी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी, लेकिन व्यूज के मामले में इस फिल्म ने कई बड़ी मूवीज को पछाड़ा है।

Sushmeeta SemwalSun, 4 May 2025 12:07 PM
1/8

अमिताभ बच्चन की फिल्म

कई ऐसी फिल्में होती हैं जो थिएटर में तो रिलीज होते वक्त फ्लॉप होती हैं, लेकिन बाद में उन्हें टीवी या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पसंद किया जाता है। ऐसी ही एक फिल्म के बारे में आपको बताने वाले हैं जो रिलीज के वक्त तो चली नहीं, लेकिन अब इस फिल्म के सबसे ज्यादा व्यूज हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म ने तो शोले और बाहुबली जैसी फिल्मों तक को पछाड़ दिया है और यह फिल्म किसी और की नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की है।

2/8

रिलीज के दौरान कितने कमाए

सूर्यवंशम को ईवीवी सत्यनारायाण ने डायरेक्ट किया था और इसमें अमिताभ बच्चन, सौंदर्या, जयासुधा, रचना बनर्जी, अनुपम खेर और कादर खान थे। फिल्म जब रिलीज हुई थी तब इसने वर्ल्डवाइड 12.65 करोड़ कमाए थे। लेकिन अगर अब आप सोनी मैक्स के यूट्यूब पर चेक करेंगे तो यह भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है।

3/8

44 लाख घरों में देखी गई फिल्म

सोनी मैक्स जो पहले सेट मैक्स था, इस चैनल पर फिल्म 25 साल से आ रही है। BARC के आंकड़ों से पता चला है कि 2017 के अंत तक, सूर्यवंशम को दोबारा देखने पर 4.4 मिलियन इम्प्रेशन मिले थे (जिसका मतलब है कि इसे 44 लाख घरों में देखा जा रहा था)

4/8

एमेजॉन प्राइम वीडियो पर भी है फिल्म

फिल्म के टीवी दर्शकों के बारे में वैसे तो अनुमान अलग-अलग हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कम से कम 25-30 करोड़ होगा या शायद इससे भी ज्यादा। अब तो यह फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो में भी अवेलेबल है।

5/8

100 करोड़ व्यूज

सबसे ज्यादा वैसे रिकॉर्ड तोड़ने वाले व्यूज यूट्यूब से हैं। फिल्म को ऑफिशियली अपलोड कर दिया है। गोल्डमाइन्स ने फिल्म को 3 अलग-अलग चैनल में अपलोड किया है 70 करोड़ व्यूज के साथ। इससे बिग बी की फिल्म को सभी प्लेटफॉर्म्स में मिलाकर 100 करोड़ व्यूज हो गए हैं।

6/8

बाहुबली-शोले को पछाड़ा

बता दें कि शोले के यूट्यूब पर 2 मिलियन व्यूज हैं वहीं डीडीएलजे यानी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के 1 मिलियन। वहीं बाहुबली के 20 मिलियन व्यूज हैं। लेकिन सूर्यवंशम को कोई टक्कर नहीं दे पा रहा है।

7/8

तमिल फिल्म का रीमेक

सूर्यवंशम के बारे में बता दें कि यह तमिल फिल्म सूर्य वमसम का रीमेक है। फिल्म को 7 करोड़ में बनाया गया था। फिल्म जब रिलीज हुई तब इसे मिक्स रिस्पॉन्स मिला था। वहीं टीवी पर फिल्म को पसंद किया गया है। सालों से यह फिल्म सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म की लिस्ट में टॉप 5 में आती है वो भी 2 दशक से।

8/8

अपकमिंग फिल्म

बिग बी की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह अब सेक्शन 84 में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ अभिषेक बनर्जी भी लीड रोल में हैं।