Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDPRO Inspects Panchayat Building in Pratapgarh Assistant s Service Terminated

बंद मिला पंचायत भवन, पंचायत सहायक की सेवा समाप्त

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने ग्राम पंचायत जमेठी का औचक निरीक्षण किया। पंचायत भवन बंद मिला और कर्मचारी नदारद थे। इस पर नाराज होकर उन्होंने पंचायत सहायक की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 4 May 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
 बंद मिला पंचायत भवन, पंचायत सहायक की सेवा समाप्त

प्रतापगढ़, संवाददाता। औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीपीआरओ को विकास खंड कुंडा की जमेठी ग्राम पंचायत का पंचायत भवन बंद मिला। उसे देखकर ऐसा भी प्रतीत नहीं हुआ कि वह क्रियाशील है। इससे नाराज डीपीआरओ ने पंचायत सहायक की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया और सेक्रेटरी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी की है। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने शनिवार को ग्राम पंचायत जमेठी के पंचायत भवन का निरीक्षण किया। पंचायत भवन में कोई ऐसा अभिलेख नहीं मिला जिसे देखकर यह समझा जा सके कि पंचायत भवन में कर्मचारी बैठते हैं और सरकारी काम काज किया जाता है। कुर्सियां गिरी मिलीं और पंचायत सहायक नदारद रहे।

इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीपीआरओ ने पंचायत सहायक की सेवा समाप्त करने का निर्देश एडीओ पंचायत को दिया। सेक्रेटरी विक्रम सिंह के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें