Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsKedarnath Yatra Sonprayag Market Declared No Parking Zone for Better Pilgrim Facilities

यात्री व्यवस्था बनाने के लिए सोनप्रयाग बाजार नो पार्किंग जोन

केदारनाथ धाम की यात्रा में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सोनप्रयाग बाजार को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इससे आवाजाही में दिक्कत नहीं होगी। पहले दो दिनों में 55374 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSun, 4 May 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
यात्री व्यवस्था बनाने के लिए सोनप्रयाग बाजार नो पार्किंग जोन

केदारनाथ धाम की यात्रा में तीर्थयात्रियों को प्रमुख पड़ाव सोनप्रयाग में बेहतर सुविधा मिले सके इसके लिए सोनप्रयाग बाजार को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। यहां बाजार को खुले मैदान की तरह रखा गया है ताकि यात्रियों को आवाजाही में कोई दिक्कत न हो और पुलिस यात्रा संचालन में बेहतर व्यवस्थाएं बना सके। केदारनाथ धाम की यात्रा में पहले और दूसरे दिन की यात्री संख्या देखें तो 55374 तीर्थयात्री दो दिनों में दर्शन कर चुके हैं जबकि धीरे-धीरे यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है। विशेषकर सोनप्रयाग और गौरीकुंड में अव्यवस्थाएं न हो, इसके लिए सोनप्रयाग पूरे बाजार को नो पार्किंग जोन में रखा गया है।

यहां बनी निर्धारित पार्किंग में वाहनों को पार्क करने की सुविधा दी जा रही है जिससे बाजार में किसी तरह की अव्यवस्था न हो। सोनप्रयाग बाजार को खुले मैदान की रखा गया है। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए यात्रियों को पुल से शटल वाहन उपलब्ध हो रहे हैं जबकि गौरीकुंड में भी निर्धारित पार्किंग में ही वाहन पार्क हो रहे हैं जिससे सोनप्रयाग और गौरीकुंड बाजार में यात्रियों के अलावा वाहन नहीं दिख रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि यातायात का बेहतर संचालन हो रहा है। यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी प्वाइंट पर पुलिस तैनात है। वाहनों का प्रवेश और एजिक्ट के लिए मार्ग तय हैं। पहले और दूसरे दिन से ही व्यवस्थाएं बेहतर कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें