सड़क पर टेढ़े हुए पोल से हादसे का खतरा
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में हाईवे और शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे बिजली के पोल और स्ट्रीट लाइट पोल वाहन टकराने से लटक रहे हैं। तीन विभागों के अधिकारी एक-दूसरे पर मरम्मत की जिम्मेदारी डाल रहे हैं, जिससे स्थानीय...
प्रतापगढ़, संवाददाता। हाईवे के साथ ही शहर व तहसीलों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों के किनारे बिजली के पोल, स्ट्रीट का पोल वाहनों की टक्कर लगने से टूटकर लटक रहा है। तीन विभागों के अफसर एक-दूसरे पर मरम्मत की जिम्मेदारी होने का दावा कर रहे हैं। बारिश, आंधी के समय ऐसे लटके पोल गिरने की वजह से राहगीरों के साथ ही स्थानीय लोगों को हादसे का डर सता रहा है। शहर क्षेत्र में कचहरी के पास पुलिस लाइन तिराहे पर दो साल से वाहन की ठोकर लगने के बाद एचटी लाइन का पोल तिरछा होकर सड़क की ओर लटक रहा है।
आंबेडकर चौराहा, टंडन पार्क, भंगवाचुंगी के पास प्रमुख सड़कों के किनारे दो से तीन बिजली के पोल तिरछे हो गए हैं। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर देल्हूपुर थाना के सामने वाहन की टक्कर लगने से स्ट्रीट लाईट का पोल लटका है। शहर के पास हाईवे पर जोगापुर कांशीराम कालोनी के सामने भी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से करीब छह माह से नगर पालिका के स्ट्रीट लाईट का पोल सड़क की ओर लटका है। भंगवाचुंगी चौराहे, चौक के पास वजन की वजह से एचटी लाइन का पोल तिरछा होने के बाद सड़क की ओर झुक गया है। समय रहते ऐसे लटके पोल की मरम्मत नहीं कराई गई तो बारिश, आंधी के समय सड़क की ओर से गिरने से बड़ा हादसा होने की आशंका है। नियमानुसार हाईवे पर बिजली के पोल, स्ट्रीट लाईट की मरम्मत कराने का काम एनएचएआई का है। शहर की प्रमुख सड़कों पर स्ट्रीट लाईट के पोल की मरम्मत कराने का जिम्मा नगर पालिका के पास है। बिजली के पोल की मरम्मत कराने का जिम्मा विद्युत निगम को है। तीन विभागों के अफसरों की अनदेखी की वजह से भविष्य में हादसा होने की आशंका है। इनका कहना है शहर क्षेत्र में हाईवे पर नए प्वाइंट पर बिजली के पोल जल्द ही लगने लगेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर लगे ऐसे सभी पोल जिनसे हादसे का खतरा है वे बदले जाएंगे। हाईवे सर्विस को जर्जर पोल के विषय में पत्र भेजा गया है। -सतपाल, अधीक्षण अभियंता पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।