Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Chardham Yatra uttarakhand Weather forecast 5 may Kedarnath gangotri badrinath yamunotri

चारधाम यात्रा: मौमस बना मुसीबत-केदारनाथ रूट पर ज्यादा परेशानी; उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान पर ताजा अपडेट

मौसम विभाग ने सभी जिलों को चेतावनी जारी करते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
चारधाम यात्रा: मौमस बना मुसीबत-केदारनाथ रूट पर ज्यादा परेशानी; उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान पर ताजा अपडेट

Chardham Yatra Uttarakhand Weather: केदारनाथ, गंगोत्री समेत चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के कई जिलों में 5 मई से बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से बारिश,तेज आंधी और ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया गया है।

ऐसे में तीर्थ यात्रियों से अपील है कि यात्रा रूट पर सावधानी बरतें। किसी भी आपात स्थिति पर पुलिस-प्रशासन से संपर्क किया जा सकता है। उत्तराखंड में 5 मई से दो से तीन दिन तक ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने, बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने सभी जिलों को चेतावनी जारी करते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है।

इससे रविवार, सोमवार और मंगलवार को पहाड़ी इलाकों में 40 से 50 और मैदानी इलाकों में 50 से 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अधंड़, झक्कड़ चलने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेशभर में बिजली चमकने और ओलावृष्टि का भी अलर्ट रहेगा। सात मई को मौसम थोड़ा ठीक होगा, इस दिन के लिए येलो अलर्ट रहेगा।

मसूरी में बारिश के बाद गिरे ओले, देहरादून में आसमान में बादल

मसूरी में रविवार शाम 4:00 बजे करीब मौसम के करवट बदलते ही आसमान में काले बादल छा गए। शहर में बारिश के साथ ही ओले गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शहर में अचानक हुई बारिश से माल रोड पर घूम रहे पर्यटकों को काफी पेरशानी का सामना करना पड़ा और टूरिस्ट अपने-अपने होटलों पर चले गए। बारिश के बाद मौसम काफी ठंडा हो गया। वहीं दूसरी ओर, देहरादून में भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे।

बारिश-हवाओं से लुढ़का पारा

उत्तराखंड में बारिश और ठंडी हवाओं से तापमान लुढ़क गया है। तापमान में सामान्य से सात डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जोशीमठ में 90, हरिपुर में 56, लक्सर में 40, रोशनाबाद में 35, भगवानपुर में 15, अल्मोडा में 12.6, दून में 3.9 और चकराता में 8.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 29.8 और न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री रहा।

केदारनाथ धाम में खराब मौसम बना श्रद्धालुओं लिए मुसीबत

केदारनाथ धाम के आसपास मौसम लगातार खराब रहा, जिससे केदारनाथ धाम जाने वाली यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रविवार सुबह से आसमान में बदल लग रहे जबकि दोपहर बाद अनेक स्थानों पर बारिश हुई सोनप्रयाग से लेकर गौरीकुंड और केदारनाथ धाम तक बारिश के चलते यात्रियों को पैदल मार्ग पर दक्कितों का सामना करना पड़ा।

कई जगहों पर यात्रियों को बारिश के चलते रुक-रुक कर यात्रा करनी पड़ी। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर चेतावनी दी थी जिसके चलते प्रशासन में यात्रियों को बारिश को लेकर जानकारी भी दी है। बारिश के चलते यात्रा मार्ग पर कई जगहों पर कीचड़ होने से भी यात्रियों को मुश्किलें उठानी पड़ रही है।

चम्पावत में चमक-गरज के साथ तेज बारिश के साथ गिरे ओले

चम्पावत और आसपास के इलाकों में रविवार को हुई झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से जहां तापमान में गिरावट आ गई, वहीं जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। तापमान में आई गिरावट से जहां ठंड में इजाफा हो गया, वहीं ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया।

चम्पावत में बीते तीन दिन से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कभी तेज धूप खिलने से गर्मी में इजाफा हो रहा है, तो कभी बादल और बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को यहां पूर्वान्ह तक धूप खिली रही।

इससे लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। दोपहर में यकायक तेज गरज और चमक के साथ हुई बारिश और ओले गिरने से तापमान में गिरावट आ गई। इस दौरान चलने वाली हवा से ठंड में इजाफा हो गया।

मौसम में बदलाव होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक चम्पावत का न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

अल्मोड़ा में रिमझिम बारिश शुरू

अल्मोड़ा व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। वहीं, अब रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। तापमान गिरने से लोगों ने फिर से स्वेटर निकाल लिए हैं। रविवार को नगर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें