Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsGroundbreaking Ceremony for Development Projects in Pottka by MLA Sanjeev Sardar

विधायक संजीव सरदार ने किया चार योजनाओं का शिलान्यास 

पोटका में विधायक संजीव सरदार द्वारा चार विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर योजनाएं लागू की गई हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गांवों में विकास की...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 4 May 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
विधायक संजीव सरदार ने किया चार योजनाओं का शिलान्यास 

पोटका। जिला अनाबद निधि और आदिवासी कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत चार योजनाओं का शिलान्यास रविवार को समारोह पूर्वक किया गया। योजनाओं का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हरेक गांव में विकास की किरणें दिखाई पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने केवल झारखंड के खनिज संपदा को लूटने का काम किया। उन्होंने कहा ग्रामीणों से अपील है कि आप सरकारी योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण कार्य कराएं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद हीरामणी मुर्मू, मुखिया मीरु सरदार,ग्राम प्रधान श्याम चरण सरदार व वकील बास्के, नरसिंह सरदार, श्याम चरण हांसदा,उदय बास्के,बोरों हांसदा,बास्ता हेंब्रम, महेश्वर बास्के, प्रदीप सिंह, हिमांशु सिंह, विश्वनाथ सोरेन,चिन्मय गोप,कीनू हांसदा, राजाराम बास्के सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित।

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास विधायक संजीव सरदार द्वारा तेंतला पंचायत के भूरसाडीह में पीसीसी पथ निर्माण,नारदा पंचायत के लेढ़ोकोचा में धूमकुड़िया भवन निर्माण,फोड़ा तेंतला पंचायत के हितबासा में धूमकुड़िया भवन निर्माण तथा धिरौल पंचायत के दाबांकी मांगों मुख्य पथ से एदलगाजाड़ तक पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें