Hindi NewsफोटोकरियरTop 6 free English courses : ब्रिटिश काउंसिल से कीजिए 6 फ्री इंग्लिश कोर्स, फर्राटेदार इंग्लिश बोलने लगेंगे आप

Top 6 free English courses : ब्रिटिश काउंसिल से कीजिए 6 फ्री इंग्लिश कोर्स, फर्राटेदार इंग्लिश बोलने लगेंगे आप

  • 6 free courses by British Council: क्या आप भी इंग्लिश में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं और सब के सामने फर्राटेदार इंग्लिश बोलना चाहते हैं। ब्रिटिश काउंसिल ने स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों के लिए टॉप 6 फ्री कोर्स शुरू किए हैं। ये कोर्स आपको एक बेहतरीन करियर बनाने में बहुत मदद मिलेगी।

PrachiSun, 16 Feb 2025 09:06 PM
1/6

एक्सप्लोरिंग इंग्लिश- शेक्सपीयर (Exploring English: Shakespeare)

यह कोर्स स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों के लिए है। इस कोर्स की अवधि 6 सप्ताह है और हर सप्ताह 2 घंटे की क्लास होगी। यह कोर्स स्टूडेंट्स और टीचर्स को विलियम शेक्सपीयर के काम और जीवन के जरिए इंग्लिश भाषा को सुधारने में मदद करेगा।

2/6

इंग्लिश फॉर वर्कप्लेस (English for your workplace)

यह कोर्स स्टूडेंट्स के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। यह उन लोगों के लिए है जो करियर और वर्कप्लेस में इंग्लिश भाषा को सुधारना चाहते हैं। इस कोर्स की अवधि 4 सप्ताह है और हर सप्ताह 2 घंटे की क्लास होगी।

3/6

एक्सप्लोरिंग इंग्लिश- लैंग्वेज एंड कल्चर (Exploring English: language and culture)

इस कोर्स के लिए सिर्फ स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। यह कोर्स स्टूडेंट्स को विभिन्न पॉपुलर कल्चर के साथ-साथ यूके में जीवन के तरीकों को जानने में मदद करेगा, जिसमें ग्लोबल लैंग्वेज के रूप में इंग्लिश, म्यूजिक और लिटरेचर शामिल है। इस कोर्स की अवधि 4 सप्ताह है और हर सप्ताह 2 घंटे की क्लास होगी।

4/6

टीचिंग फॉर सक्सेस- क्लासरूम एंड वर्ल्ड (Teaching for success: the classroom and the world)

यह कोर्स टीचर्स के लिए है कि कैसे वे इंग्लिश को फॉरेन लैंग्वेज (EFL) को क्लासरूम में शामिल कर सकते हैं। यह कोर्स सभी लेवल पर इंग्लिश लैंग्वेज के टीचर्स के लिए है। इस कोर्स की अवधि 4 सप्ताह है और हर सप्ताह 3 घंटे की क्लास होगी।

5/6

टीचिंग फॉर सक्सेस: लेसन एंड टीचिंग (Teaching for success: lessons and teaching)

इंग्लिश टीचर्स, जो अपने लेसन प्लान, टीचिंग रिसोर्सेज और ओवरऑल प्रोफेशनल डेवलपमेंट को बेहतर करना चाहते हैं, यह कोर्स उन टीचर्स के लिए है। इस कोर्स की अवधि 4 सप्ताह है और हर सप्ताह 3 घंटे की क्लास होगी।

6/6

लैंग्वेज असेसमेंट इन क्लासरूम (Language Assessment in the Classroom)

यह कोर्स सिर्फ टीचर्स के लिए है। इस कोर्स की अवधि 4 सप्ताह है और हर सप्ताह 3 घंटे की क्लास होगी। यह कोर्स सेकेंडरी और हाई स्कूल टीचर्स के लिए है। इस कोर्स से टीचर्स साउंड लैंग्वेज असेसमेंट सीख सकते हैं।